Chhattisgarh में सड़क पर खुलेआम कालाबाजारी, 150 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

Chhattisgarh News: भारत सरकार द्वारा निर्धारित पेट्रोल की दर 101 रुपये 37 पैसे प्रति लीटर है, लेकिन मनेंद्रगढ़ में पेट्रोल 150 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनेंद्रगढ़ (Manendragarh) के केल्हारी इलाके में पिछले 15 दिनों से पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत के बीच इलाके में खुलेआम कालाबाजारी भी हो रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से इन दुकानदारों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. हालांकि क्षेत्र में तीन पेट्रोल पंप है. भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और नयारा कंपन,  लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों को मजबूरी में बाजार से ब्लैक ईंधन खरीदना पड़ रहा है.

सरकारी दर से ज्यादा में मिल रहे ईंधन

दरअसल, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और नयारा कंपनी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते ग्रामीण मजबूर होकर बाजार से ब्लैक मार्केट रेट पर ईंधन खरीद रहे हैं. यहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें सरकारी दर से काफी ज्यादा हैं. भारत सरकार द्वारा निर्धारित पेट्रोल की दर 101 रुपये 37 पैसे प्रति लीटर है, लेकिन मनेंद्रगढ़ में पेट्रोल 150 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

Advertisement

बढ़ी हुई कीमतों ने आम लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. किसानों और छोटे व्यापारियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि कृषि और परिवहन कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.

Advertisement

150 रुपये प्रति लीटर ईंधन खरीदने को मजबूर लोग 

स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस समस्या के कारण कई लोग अपने दैनिक कार्यों को करने में असमर्थ हैं. वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है और लोगों को आसपास के इलाकों से ईंधन लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

Advertisement

इस समस्या को लेकर प्रशासन और पेट्रोल पंप मालिकों से एनडीटीवी की टीम ने बातचीत की, लेकिन सही जवाब देने से बचते रहे. इधर, ग्रामीणों ने नराजगी जताते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके.

ये भी पढ़े: कमाल का किसान! इंदौर में उगा दी 'कश्मीर की केसर', 5 लाख तक हो सकती है इस फसल की कीमत