महिला वर्ल्ड कप में जुए का खेल, दुकान की आड़ में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, साइबर क्राइम और पुलिस ने मारा छापा

Raipur Online Satta: रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय करमचंदानी कटनी जिले का रहने वाला है और वर्तमान में तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में रह रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Online Satta: महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच के दौरान मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तिल्दा नेवरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा 777 के संचालक को पकड़ा है. आरोपी इलेक्ट्रॉनिक दुकान की आड़ में व्यापारी ऑनलाइन सट्टा का कारोबार कर रहा था. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है.

आरोपी संजय कटनी जिले में सिटी कोतवाली के गुरूनानक वार्ड झूलेलाल मंदिर के सामने वाली में रहने वाला है. फिलहाल वह तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में रह रहा था.

बुधवार को मारा था छापा

1 अक्टूबर को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के बनियापारा गुरूकृपा कॉम्पलेक्स स्थित यश इलेक्ट्रॉनिक का संचालक अपनी दुकान में महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच के दौरान मोबाइल फोन में ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा है. इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तिल्दा नेवरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दुकान पर छापा मारा, जहां संजय करमचंदानी को पकड़ लिया.

जब उसके मोबाइल को चेक किया तो वह बेटिंग ऐप 777 एक्सचेंज के जरिए ऑनलाइन सट्टा खेल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 मोबाइल, 5000 रुपये नकद, 3 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रायगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी, सास और दामाद की हत्या; पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया