बिलासपुर : जादू-टोना के शक में पड़ोसी महिला के घर में घुसकर की मारपीट, केस दर्ज

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में पड़ोसी महिलाओं पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए युवकों ने पीड़ित के घर में घुसकर लाठी डंडों से जमकर मारपीट की, जिसमें घर के कई लोगों को चोंट आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आरोपियों द्वारा की गई मारपीट में महिला के परिवार को चोंट आई है.
बिलासपुर:

छत्तीसगढ़ में भले ही टोनही प्रताड़ना को लेकर कानून बना दिए गए हों, लेकिन ग्रामीण इलाकों में कानून का असर देखने को नहीं मिल रहा है. प्रदेश में आए दिन अलग-अलग इलाकों से टोनही प्रताड़ना के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला बिलासपुर जिले से आया है. जहां मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में पड़ोसी महिलाओं पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए युवकों ने पीड़ित के घर में घुसकर लाठी डंडों से जमकर मारपीट की, जिसमें घर के कई लोगों को चोटें आई हैं. इसके बाद परिवार के लोगों ने मस्तूरी थाने में पहुंचकर आरोपी युवकों पर टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आरोपियों ने महिला के पति के साथ भी मारपीट की.

ये भी पढ़ें - घर-घर में 'रिवॉल्वर': वो अपराधी हैं या सिस्टम के शिकार ? क्या है सिकलीगरों का पूरा सच

Advertisement

लगातार बढ़ रहे टोनही प्रताड़ना के मामले

टोनही प्रताड़ना को लेकर समय-समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों के लोग जागरुक नहीं हो पा रहे हैं. आए दिन टोनही प्रताड़ना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने कहा कि आरोपी के द्वारा लगातार पीड़ित महिला को टोनही कहकर प्रताड़ित करने और घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले भी कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू में टोहनी प्रताड़ना का मामला सामने आया था. जहां मुंडु आरोपी लोनिया ने गांव की ही एक महिला को टोनही बोलकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. आरोपी ने महिला के सीने पर वार किया जिससे उसे गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में आसपास के लोगों की मदद से सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद महिला की बेटी ने पूरी वारदात की जानकारी कोनी पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें - शराब तस्करी के शक में हो रही थी चेकिंग, पुलिस को कार से मिले 1 करोड़ 40 लाख रुपए

Topics mentioned in this article