Durg Murder: दो दिन में तीन हत्याएं, अब भाई ने सगे भाई को इस वजह से उतारा मौत के घाट

Brother Kills Brother: दुर्ग जिले में बीते दो दिनों में तीन हत्या के मामले सामने आए हैं. ताजा मामला शनिवार देर रात का सामने आया है, जहां एक भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Brother Kills Brother : दुर्ग में भाई ने भाई की कर दी हत्या

Durg Murder News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पिछले दो दिनों में तीसरी हत्या का मामला सामने आया है. जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के डबरापारा में सगे भाई ने अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी शरद कुछ काम नहीं करता था और खुद के खर्च के लिए अपने भाइयों से पैसे मांगता था. शनिवार रात भी आरोपी का अपने भाई के साथ पैसे को लेकर विवाद हुआ और उसने गुस्से में अपने बड़े भाई के चेहरे और गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

दुर्ग में दो दिन में तीन हत्याएं

पूरी रात तड़पता रहा भाई

घायल सुदामा ठाकुर पूरी रात रात घर में ही तड़पता रहा. किसी ने हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश तक नहीं की. सुबह होते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और हॉस्पिटल में इलाज से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल, आरोपी भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आगे की जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बालोद कलेक्टर का सख्त आदेश, सड़कों पर पशु मिलने पर उनके मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई, जिले में बनेगा विशेष गौधाम

Advertisement

ये भी पढ़ें :- कब बरसोगे! देवास में बारिश के इंतजार में किसान,सोयाबीन की फसल पीली, पानी गिरने के लिए मुस्लिम समुदायों ने पढ़ी नमाज

Advertisement

ये भी पढ़ें :- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उमरिया में विनिर्माण इकाई के लिए ‘बीईएमएल रेल हब' की आधारशिला रखी

Topics mentioned in this article