NDTV Impact: प्राचार्य पद से हटाई गईं अंजिल कश्यप, एडमिट कार्ड के लिए छात्रों से लिए थे पैसे 

Principal Removed for Takiing Money: वायरल वीडियो में रामानुजनगर शासकीय विद्यालय की प्राचार्य अंजलि कश्यप छात्रों से प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर के लिए 500 रुपए की अवैध वसूलती करती हुई नजर आती हैं. NDTV ने इसे प्रमुखता से दिखाया था. उच्च शिक्षा संचालनालय ने प्राचार्य को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ramanujnagar College Principal Removed

Principal Caught Red-handed Taking Bribe: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रामानुजनगर शासकीय कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य अंजलि कश्यप को छात्रों से अवैध वसूली करने के लिए प्राचार्य पद से हटा दिया गया है. एडमिट कार्ड के लिए छात्रों से पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं प्राचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

वायरल वीडियो में रामानुजनगर शासकीय विद्यालय की प्राचार्य अंजलि कश्यप छात्रों से प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर के लिए 500 रुपए की अवैध वसूलती करती हुई नजर आई थीं. NDTV ने इसे प्रमुखता से दिखाया था. उच्च शिक्षा संचालनालय ने अब उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है.

कौन हैं स्वामी कृष्णानंद महाराज? आश्रम छोड़ हिमालय करेंगे कूच, कब्रिस्तान-श्मशान को सौंपेंगे 3 बीघा जमीन

रंगे हाथ महिला प्राचार्य को पकड़ने के लिए छात्रों ने वीडियो बना लिया

गौरतलब है महिला प्राचार्य को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के लिए कॉलेज के दो छात्रों ने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर लेने गए छात्र प्राचार्य को 500 रुपए लेते हुए नजर आ रहे हैं. आरोप है कि एग्जाम में प्रवेश पत्र जारी करने के एवज में महिला प्राचार्य छात्रों से 500 रुपए की वसूली कर रही हैं.

प्राचार्य कहती हुई नजर आती है, 'पैसा तो देना पड़ेगा, हम भी गरीब हैं'

वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि शासकीय विद्यालय की प्राचार्य अंजिल शर्मा प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर के लिए छात्रों को पैसा देने के लिए मजबूर कर रहीं है. छात्र जब प्राचार्य से कहते हैं कि, मैडम गरीब हैं, हमारे पास पैसा नहीं हैं, तो प्राचार्य यह कहती हुई नजर आती है कि, पैसा तो देना पड़ेगा, हम भी गरीब हैं.

God of bachelors: रंग पंचमी पर दरबार में उमड़ती है कुंवारों की फौज, महीनों में पूरी हो जाती है शादी की अर्जी

वीडियो में प्राचार्य को पैसा देने वाले छात्र रामानजुनगर शासकीय विद्यालय में बीएससी सेकेंड ईयर के छात्र हैं. 21 मार्च यानी शुक्रवार से कॉलेज की परीक्षा शुरू हो रही है. आरोप है कि एग्जाम में बैठने के लिए प्रवेश पत्र देने के लिए प्राचार्य छात्रों से सुविधा शुल्क के नाम पर उगाही कर रही हैं.. 

कैमरे पर पैसे लेते पकड़ी गईं प्राचार्य, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वीडियो

महिला प्राचार्य द्वारा प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को पर्दाफाश करने के लिए कॉलेज के कुछ छात्रों ने 500 रुपए देते समय वीडियो बनाने की योजना बनाई. गुरुवार को छात्र प्राचार्य के केबिन में पहुंचे और प्राचार्य द्वारा पैसे लेते हुए उन्हें कैमरे में कैद कर लिया. अब प्राचार्य का वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-कौन हैं स्वामी कृष्णानंद महाराज? आश्रम छोड़ हिमालय करेंगे कूच, कब्रिस्तान-श्मशान को सौंपेंगे 3 बीघा जमीन