Naxalites surrendered in Chhattisgarh: खूंखार नक्सली रामधेर मज्जी समेत 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनामी रामधेर मज्जी (Ramdher Majji Surrender) पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. इन नक्सलियों में 6 महिलाएं भी शामिल हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस के लिए नक्सली रामधेर बड़ी चुनौती था. सरेंडर नक्सली रामधेर मज्जी एमएमसी जोन में सीसी मेंबर के रूप में कर रहा था.
MMC जोन का खत्मा!
ये 12 नक्सली छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के बकरकट्टा थाना में सरेंडर किया है. सरेंडर करने वालों में बड़े नक्सली कैडर के सदस्य जिसमें, सीसी मेंबर, डीवीसीएम, एसीएम और अन्य स्तर के बड़े नक्सली शामिल हैं. इन नक्सलियों ने AK-47 और अन्य हथियारों के साथ सरेंडर किया है.बताया जा रहा है कि सीसी मेंबर रामधेर मज्जी के सरेंडर के बाद नक्सलियों का MMC जोन लगभग खत्म हो गया.
रामधेर मज्जी समेत इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
- CCM रामधेर मज्जी
- DVCM चंदू उसेंडी
- DVCM ललिता
- DVCM जानकी
- DVCM प्रेम
- ACM रामसिंह दादा
- ACM सुकेश पोट्टम
- PM लक्ष्मी
- PM शीला
- PM सागर
- PM कविता
- PM योगिता