Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, बीजापुर में दो इनामी नक्सिलयों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता

Anti Naxal Operation Bijapur: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पहचान सुखराम फरसीक और पंडरू फरसीक के रूप में हुई है. दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxalites Surrender:  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग (Bastar Region) में नक्सलियों के खिलाफ लगातार जारी ऑपरेशन का असर अब दिखने लगा है. सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के बीच लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में दो इनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. 

दोनों माओवादी लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़े थे और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया. उन लोगों ने बताया कि माओवादी संगठन की क्रूर विचारधारा से तंग आकर हमने आत्मसमर्पण किया है.  

Advertisement

 दोनों पर था एक-एक लाख रुपये का इनाम

आत्मसमर्पित माओवादियों की पहचान सुखराम फरसीक (गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य) और पंडरू फरसीक (बुरजी आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष) के रूप में हुई है. दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. 

Advertisement

इस वजह से समर्पण के लिए मजबूर हो रही है नक्सली

बीजापुर पुलिस, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं केरिपु बल के संयुक्त प्रयासों से माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं. जिले के अंदरूनी इलाकों में चल रहे विकास कार्यों, शासन की कल्याणकारी योजनाओं और पुलिस-सुरक्षा बलों की सामुदायिक पहल ने नक्सलियों के मन में भरोसा जगाया है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे "नियद नेल्लानाड योजना" के तहत सुदूर गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य बुनियादी विकास कार्य तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे प्रभावित होकर बड़ी संख्या में माओवादी समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय ले रहे हैं.

Advertisement

आत्मसमर्पण करने पर मिला ये इनाम

आत्मसमर्पण करने वाले दोनों माओवादियों को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई. छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत आवास, रोजगार और सुरक्षा जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. पुनर्वास नीति का उद्देश्य आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर देना है.

ये भी पढ़ें-Anti Naxal Operation: नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन PLGA के दो इनामी समेत नौ ने डाले हथियार, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

इन दोनों माओवादियों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक (केरिपु) बीजापुर देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया.

ये भी पढ़ें- Most Wanted Naxalite: मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर दिनेश मोडियम ने किया सरेंडर, सिर पर था 8 लाख का इनाम