Land Mines Blast: नक्सलियों ने किया लैंड माइंस ब्लास्ट, तेलंगाना ग्रेहाउंड के 3 जवान शहीद,चल रही है भीषण मुठभेड़

Big Blast: नक्सलियों ने तेलंगाना के मुलुगु जिले के जंगल में बारुदी सुरंग ब्लास्ट कर दिया है. इस घटना में 3 जवान शहीद हो गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Naxalites Land Mines Blast: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा से एक बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया है. इस ब्लास्ट में तेलंगाना के ग्रेहाउंड के तीन जवान शहीद हो गए हैं. नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की है. दोनों ओर से भीषण मुठभेड़ भी चल रही है. 

नक्सलियों की सूचना पर निकले थे जवान 

तेलंगाना के मुलुगु जिले के जंगल में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. ऐसे में यहां से ग्रेहाउंड और सुरक्षा बल के जवानों को रवाना किया गया. मुलुगु के जंगल में जैसे जवान पहुंचे नक्सलियों ने सुरक्षाबालों को निशाना बनाकर बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया. इस ब्लास्ट में ग्रेहाउंड के तीन जवान शहीद हो गए हैं. इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट बढ़ा दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

ब्लास्ट के बाद फायरिंग

बारुदी सुरंग ब्लास्ट होते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों के जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों ओर से भीषण गोलीबारी चल रही है. इस फायरिंग में 3 जवानों के घायल होने की खबर है. मुठभेड़ में घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिनका इलाज चल रहा है. इधर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर मुलुगु जिले में हुए इस ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में भी सुरक्षा बल अलर्ट हैं. दरअसल इन दोनों राज्यों के बॉर्डर पर भी कर्रेगुट्टा के जंगल में भी नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें सरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए PM आवास योजना की पहली किस्त जारी, पक्के आवास का सपना होगा पूरा

Advertisement

Topics mentioned in this article