Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली मारे गए, हथियार भी बरामद 

Naxal Encounter News: लोकसभा चुनाव के पहले नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. बीजापुर में हुई मुठभेड़ों में नक्सली मारे जा रहे हैं. आज शनिवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर Greyhound Force और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच कर 3 नक्सलियों को मार गिराया है. अब भी मुठभेड़ चल रही है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नक्सलियों को मार गिराने वाले जवानों की फाइल फोटो.

Anti Naxal Operation in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों की बीच फिर मुठभेड़ चल रही है. जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. मामला छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर के उसूर थाना क्षेत्र का है. 

Advertisement

ऐसे हुई मुठभेड़

दरअसल छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर (chhattisgarh-Telangana Border) पर शनिवार की सुबह नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर ग्रेहाउंड फोर्स और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच किया. बड़ी संख्या में जवान इन दोनों प्रदेशों के बॉर्डर पर  पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगलों में पहुंचे. यहां नक्सलियों ने जवानों की टीम को देख फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. बड़ी संख्या में जवानों की टीम इस इलाके में मौजूद है. बताया जा रहा है कि यहां छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कई बड़े नक्सलियों की  मौजूदगी थी. मुठभेड़ के बाद कई नक्सली भाग गए हैं. जबकि कुछ नक्सली अब भी इलाके में मौजूद हैं. इस मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. घटनास्थल से  LMG और एक AK 47 समेत कई हथियार मिलने की भी है खबर. बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की जानकारी दी है. ये पूरा मामला जिले के उसूर थाना क्षेत्र का है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Chhattisgarh Anti Naxal Operation: बीजापुर में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, ये टॉप नक्सली हुए ढेर  

Advertisement

हफ्तेभर में 22 नक्सली ढेर 

बता दें कि बीजापुर पुलिस ने हफ्तेभर के अंदर ही 22 नक्सलियों को मार गिराया है. हफ्तेभर पहले 6 नक्सली मारे गए थे. 2 अप्रैल को 13 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया था और आज की मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. 

ये भी पढ़ें Loksabha Election के पहले बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक, डिप्टी कमांडर सहित 6 नक्सली ढेर