नक्सलियों ने घर बुलाकर बीजापुर में दो ग्रामीणों की हत्या की, गृहमंत्री के दौरे के बाद वारदात

Bijapur Naxalites: गृहमंत्री विजय शर्मा के दौरे के बाद बीजापुर के नेलाकांकेर गांव में दो ग्रामीणों की नक्सलियों ने हत्या कर दी. नक्सलियों ने घर बुलाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxalites Kill Two Villagers in Bijapur: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे के बीच एक बार फिर लाल आतंक के कहर की खबर सामने आई. नक्सलियों ने बीजापुर के नेलाकांकेर गांव में देर रात दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों शव काे पीएम के लिए भेज दिया है. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.   

जानकारी के अनुसार, बीजापुर के नेलाकांकेर गांव में रहने वाले  25 वर्षीय रवि और 38 वर्षीय तिरुपति सोढ़ी को शुक्रवार रात किसी नक्सली ने अपने घर बुलाया. जहां, नक्सलियों ने धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी. नक्सलियों ने उसूर थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि गृहमंत्री विजय शर्मा के नम्बी गांव के दौरे के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने दोनों ग्रामीणों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.  

विधायक बोले- दोनों ओर से मारे जा रहे आदिवासी

दो ग्रामीणों की हत्या पर कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार नक्सल मुक्त प्रदेश का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के दौरे से महज 10 किलोमीटर की दूी पर दो आदिवासी युवकों की हत्या नक्सलियों द्वारा कर दी जाती है. ऐसे में मेरा सवाल अब भी वही है- आखिर आदिवासियों की हत्याएं कब रुकेंगी? आज दोनों ओर से आदिवासी ही मारे जा रहे हैं। क्या सरकार में बैठे लोग इस पर कुछ बोलेंगे, या हमेशा की तरह चुप रहेंगे?

28 सितंबर को हुई थी सुरेश की हत्या

जानकारी के अनुसार, इससे पहले 28 सितंबर को भी बीजापुर में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर मनकेली पटेलपारा में रहने वाले 27 साल के सुरेश कोरसा को अगवा कर लिया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

ये खबरें भी पढ़ें...

लाड़ली बहनों को नहीं मिला शगुन, खाते में नहीं आए भाई दूज के ₹250! अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से?

सोयाबीन की खरीदी शुरू, पहले दिन ही किसान हुए परेशान, पर्ची ने फंसाया पेंच  

मौत को छूकर टक्क से वापस आया युवक! सिर्फ छह सेकेंड में दी मात, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान

Advertisement

स्कूली ड्रेस, पीठ पर बस्ता और शराब खरीद रहीं दो छात्राएं, इस तस्वीर ने वायरल होते ही मचा दिया हड़कंप

एक साथ दो नौकरी, जनजातीय विभाग का चपरासी पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर भी, ऐसे डकार गया 40 लाख

Topics mentioned in this article