Chhattisgarh : राशन की दुकान में घुसकर नक्सलियों ने की कांग्रेस नेता की हत्या

Bijapur Naxal News : मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नक्सलियों ने भंडारी को पहले भी धमकी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhattisgarh : राशन की दुकान में घुसकर नक्सलियों ने की कांग्रेस नेता की हत्या

Chhattisgarh Naxal News Today : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर कुछ संदिग्ध नक्सलियों ने कांग्रेस के एक स्थानीय नेता और पूर्व उपसरपंच की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि उसूर गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने तिरुपति भंडारी (35) की धारदार हथियार से हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि शनिवार अपराह्न लगभग तीन बजकर 45 मिनट पर कुछ हथियारबंद लोग उसूर गांव पहुंचे और वहां सरकारी राशन की दुकान में चावल बांटने के दौरान तिरुपति भंडारी की हत्या कर दी.

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

वारदात  को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि भंडारी मारुड़बाका गांव के रहने वाले थे तथा वर्तमान में बीजापुर में रह रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

जिस खूंखार नक्सली पर एक करोड़ का इनाम ! उसी के गांव में पहुंचे डिप्टी CM

छानबीन में जुटी बीजापुर जिला पुलिस

मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नक्सलियों ने भंडारी को पहले भी धमकी दी थी. बीजापुर समेत सात जिलों वाले नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में जनवरी 2023 से अप्रैल 2024 के बीच अलग-अलग घटनाओं में 9 भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

तीन किलो का IED बम मिलने से मचा हड़कंप, जवानों ने बताई ये कहानी