आज फिर ढेर हो सकते हैं नक्सली! दंतेवाड़ा के जंगल में सुरक्षा बलों के जवानों ने घेरा, चल रही है भीषण मुठभेड़

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Encounter Dantewada-Bijapur Border: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर से पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. ये मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर के जंगलों में हो रही है. यहां सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है.  माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में आज फिर से कई नक्सली ढेर हो सकते हैं. 

बड़े नक्सलियों की सूचना पर निकले हैं जवान 

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के जंगल में एक बार फिर से सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि इन दोनों ही जिलों के बॉर्डर एरिया में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद दंतेवाड़ा और बीजापुर इन दोनों ही जिलों से बड़ी संख्या में जवानों को भेजा गया. यहां पहले से बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी चल रही है.

Advertisement
बताया जा रहा है कि इस इलाके में जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है. कुछ देर बाद इस एनकाउंटर के बारे में पूरी जानकारी पता चल पाएगी.

लेकिन माना जा रहा है कि जिस तरह से फोर्स ने बड़ा ऑपरेशन लांच किया है  इस गोलीबारी में नक्सली ढेर हो सकते हैं. इस मुठभेड़ की पुष्टि भी दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Burn Alive: आधीरात को धूं-धूं कर जलती रही बस, अंदर सो रहा व्यक्ति भी जिंदा जला

3 दिन पहले मारे गए 30 नक्सली

दो अलग-अलग जिलों में हुई मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को तीन दिन पहले ही जवानों ने मार गिराया है. इसमें 26 नक्सली बीजापुर जिले में मारे गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आज की गोलीबारी में भी नक्सलियों को बड़ा नुकसान हो सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें UPS: एक अप्रैल से लागू हो रही है नई पेंशन स्कीम, 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें नशीले इंजेक्शन को बेचने के लिए सुनसान जगह पर ग्राहक का कर रहे थे इंतजार, फिर हुआ ऐसा कि....

Topics mentioned in this article