5 लाख की इनामी महिला नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने किया आत्मसमर्पण; इन मामलों में रही है शामिल

Naxalite Surrender: आत्मसमर्पण के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गीता सलाम से पूछताछ की जा रही है. अब यह देखा जा रहा है कि उसके आत्मसमर्पण से नक्सल संगठन के भीतर और कितनी टूट होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
5 लाख की इनामी महिला नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने किया आत्मसमर्पण; इन मामलों में रही है शामिल

Naxalite Surrender: कोंडागांव जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. पूर्वी बस्तर डिवीजन के तहत सक्रिय रही महिला नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. वह टेलर टीम की कमांडर (ACM) के पद पर थी और उस पर सरकार द्वारा ₹5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. आत्मसमर्पण के पीछे प्रमुख कारण नक्सली संगठन के भीतर लगातार बढ़ते आंतरिक मतभेद, वरिष्ठ नक्सली नेताओं के आत्मसमर्पण, सुरक्षा बलों के प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान और समाज की मुख्यधारा में लौटने की इच्छा को बताया गया है.

इन बातों से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण

आंतरिक क्षेत्रों में शासन द्वारा सड़क निर्माण, परिवहन, पेयजल, बिजली, मोबाइल नेटवर्क और जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ने के साथ-साथ सुरक्षा बलों द्वारा ग्रामवासियों से हो रहे सकारात्मक संवाद और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार-प्रसार से गीता सलाम प्रभावित हुई. इसी के चलते उसने हथियार छोड़ने का फैसला लिया.

इन मामलों में रही है शामिल

आत्मसमर्पित महिला नक्सली गीता सलाम पर कई गंभीर आरोप दर्ज हैं. जैसे 09 सितंबर 2014 को थाना बयानार क्षेत्र के ग्राम मडानार में सुगाय सलाम (पति स्व. सोनारू सलाम) को मुखबिरी के संदेह में मारपीट कर परिवार सहित गांव से बेदखल किया. 10 सितंबर 2014 को ग्राम मडानार निवासी सुखयारिन सलाम (पति राजकुमार सलाम) के घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौच और हत्या की धमकी दी, तथा गांव से बेदखल किया. वहीं 09 सितंबर 2014 रामदयाल यादव (पिता भूरसूराम यादव) को भी मुखबिरी के संदेह में पीटकर परिवार सहित गांव से निकालने की धमकी दी और मारपीट की.


आगे की प्रक्रिया जारी

आत्मसमर्पण के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गीता सलाम से पूछताछ की जा रही है. अब यह देखा जा रहा है कि उसके आत्मसमर्पण से नक्सल संगठन के भीतर और कितनी टूट होती है. कोंडागांव जिले में इस आत्मसमर्पण को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में क्षेत्र में शांति स्थापना और विकास के प्रयासों को और मजबूती देगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Naxalite Surrender: उत्तर बस्तर का टॉप नक्सल लीडर राजू सलाम टीम के साथ कर सकता हैं आत्मसमर्पण, बसें पहुंची

यह भी पढ़ें : Balaghat News: पुलिस थाने में चोरी; कांस्टेबल ने उड़ाए 55 लाख कैश व गहने, TI ने मांगा हिसाब तो जानिए क्या हुआ?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cough Syrup Case: कफ सिरप मामले में एक और बच्चे ने तोड़ा दम, छिंदवाड़ा में 22वीं मौत

यह भी पढ़ें : Road Safety Workshop 2025: एमपी के 55 जिलों में सड़क सुरक्षा को लेकर MoU, सीएम मोहन ने लॉन्च किया 'संजय' एप

Advertisement