छत्तीसगढ़ में माओवादियों के होश हुए फाख्ता, सुकमा में अब 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इनमें 8 लाख का इनामी बंडू शामिल

9 Naxalite Surrendered In Sukma: सुकमा एसपी किरण चव्हाण के सामने सरेंडर करने वाले 9 नक्सलियों में 6 महिला शामिल हैं. PLGA बटालियन नंबर 01 और जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय सभी 9 नक्सलियों में एक पुरुष नक्सली पर 8 लाख और 2 महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
छत्तीसगढ़ में माओवादियों के होश हुए फाख्ता, सुकमा में अब 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इनमें 8 लाख का इनामी बंडू शामिल
9 Naxalite Surrendered in Sukma Chhattisgarh
सुकमा:

Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ में केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त ऑपरेशन में नक्सलियों के होश फाख्ता होने शुरू हो गए हैं. बुधवार को सुकमा जिले में 6 महिलाओं समेत 9 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने एक बार फिर सरेंडर किया है. सरेंडर करने वालों में 8 लाख रुपए के इनामी बंडू शामिल है, जो 17 सुरक्षाबलों पर हुए प्राणघातक हमले में शामिल था.

सुकमा एसपी किरण चव्हाण के सामने सरेंडर करने वाले 9 नक्सलियों में 6 महिला शामिल हैं. PLGA बटालियन नंबर 01 और जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय सभी 9 नक्सलियों में एक पुरुष नक्सली पर 8 लाख और 2 महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

बाबर को बयाना के युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने उसे भारत बुलाया था? क्या है दावों की सच्चाई, यहां जानिए

26 लाख के नक्सलियों ने सुकमा एसपी के समक्ष किया सरेंडर

सुकमा एसपी किरण चव्हाण के सामने सरेंडर करने वाले सभी 9 नक्सली 26 लाख रुपए के इनामी थे. इनमें 1 पुरुष नक्सली पर बंडू पर 8 लाख रुपए और 2 महिला नक्सली पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन के रूप 25-25 हजार की राशि दी गई है. सभी नक्सलियों को छग शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा.

सरेंड्र करने वाले 9 नक्सलियों में 6 महिला, 3 पुरुष शामिल हैं

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्म समर्पण करने वाले 9 नक्सलियों में शामिल 22 वर्षीय बंडू उर्फ बंडी मड़काम, 45 वर्षीय मासे उर्फ वेट्टी कन्नी, 32 वर्षीय पदाम सम्मी, 39 वर्षीय माड़वी हुंगा उर्फ कुव्वेर हुंगा,  36 वर्षीय पुनेम मगंडी, 27 वर्षीय कड़ती विज्जे उर्फ जयो, 22 वर्षीय मड़कम शांति, 32 वर्षीय मुचाकी मासे और 20 वर्षीय कड़ती हिड़िया शामिल है.

Stray Dogs Free Indore: स्ट्रे डॉग्स मुक्त होगा इंदौर, अब आवारा कुत्तों के खिलाफ इंदौर नगर निगम चलाएगा अभियान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली बंडू उर्फ बंडी मड़काम पीएलजीए बटालियन नंबर एक का सदस्य है, जिसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम है. अधिकारियों ने बताया कि नक्सली मासे और पदाम सम्मी के सिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है.

मिनपा में घात लगाकर किए गए हमले में शामिल था नक्सली बंडू 

सरेंडर कर चुके नक्सली माड़वी हुंगा, पुनेम मगंडी, कड़ती विज्जे और मड़कम शांति के सिर पर दो-दो लाख रुपये का इनाम है. अधिकारियों ने बताया कि नक्सली बंडू कथित तौर पर विभिन्न नक्सली हमलों में शामिल था, जिसमें 2020 में सुकमा जिले के मिनपा में सुरक्षाबलों पर घात लगाकर किया गया हमला भी शामिल है. इस हमले में 17 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.

Advertisement

सरेंडर कर चुके नक्सलियों को पुनर्वास नीति की सुविधाएं मिलेगी

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति' के तहत 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है. उन्हें पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि अन्य नक्सली पुलिस दल पर हमला करने समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे.

आजादी के 78 साल बाद पहली बार खरगोन जिला मुख्यालय पहुंचेगी ट्रेन, रफ्तार पर है आदिवासी बाहुल्य जिले में सर्वे का काम

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति' से प्रभावित होकर व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है. 

31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा छत्तीसगढ़

गौरतलब है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए मार्च 2026 का दिन मुकर्रर किया हुआ है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए जारी अभियान का असर कहेंगे कि नक्सली दहशत में आकर लगातार सरेंडर कर रहे हैं वरना सुरक्षाबलों के हाथों मुठभेड़ में जान गंवा रहे हैं. 

Advertisement

सुरक्षाबलों के हाथों बीजापुर और कांकेर में मारे गए कुल 30 नक्सली

बीते दिनों सुरक्षाबलों के साथ  मुठभेड़ में बीजापुर और कांकेर जिले में कुल 30 नक्सली मारे गए थे. इमें बीजापुर 26 नक्सली और कांकेर जिले में 4 नक्सली मारे गए थे. सुरक्षाबलों ने मारे गए सभी 30 नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था.

ये भी पढ़ें-Naxal Encounter: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में कुख्यात 25 लाख के इनामी मुरली समेत 3 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने की पुष्टि

Advertisement