Naxalism in CG- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (ANI) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के कैडरों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया.
अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज निवासी सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या छह हो गई है.
एनआईए ने एक बयान में कहा, "जनवरी 2023 में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जब स्थानीय पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया था. पुलिस ने मूल रूप से आर्म्स एक्ट, UAPA और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था."
हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने में शामिल
पुलिस के मुताबिक, सुधीर और सूरज को कथित तौर पर उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सीपीआई (माओवादी) को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने में शामिल पाया गया. बयान में कहा गया, "वे एक-दूसरे के नियमित संपर्क में थे और एनआईए की जांच के अनुसार प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन को रसद सहायता प्रदान करने के लिए सह-साजिश रची थी."
ये भी पढ़ें- बड़ी नक्सल कमांडर मीना का ऐसा हाल! परिजनों ने किया शव तक लेने से इंकार, कहा- उसे माफ नहीं करेंगे
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)