Bijapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले के जप्पेमरका एवं कमकानार के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. फिलहाल दो माओवादी के ढेर होने की सूचना सामने आई. मौके से हथियार, वायरलेस सेट, पिटठू, माओवादी वर्दी, दवाईया, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई. DRG के जवानों के साथ घंटो तक ये मुठभेड़ चली.
सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षा बल की टीम पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग कर रही है. एसपी जितेंद्र यादव ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए मामले की जानकारी दी. बता दें कि पूरे प्रदेश में माओवादियों और नक्सलियों के खिलाफ लगातार मुहिम जारी है.
ये भी पढ़ें :- धार की भोजशाला मस्जिद में पहुंची GPR मशीन, अब कई राजों से उठे का पर्दा
इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
जहां एक तरफ जिले के जंगल मं मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए, तो वहीं दूसरी तरफ 5-5 लाख के तीन ईनामी नक्सलियों सहित कुल 33 नक्सलियों ने सरेंडर किया. बता दें कि अबतक कुल 109 नक्सली सरेंडर और 189 नक्सली गिरफ्तार हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :- MP News: लूट की घटना को लेकर बंद रहा अलीराजपुर, एसपी ने किया SIT का गठन