सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, रुक-रुक कर दोनों ओर से हो रही फायरिंग

Firing Between Naxal And Security Forces: नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी सुकमा जिले के पश्चिमी क्षेत्र के जंगल पहाड़ी एरिया में अभी भी चल रही है. गुरुवार सुबह नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया और तभी से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
FIERCE ENCOUNTER BETWEEN NAXALS AND SECURITY FORCES IN SUKMA, CG

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में अभी जबर्दस्त गोलीबारी हो रही है. एक ओर से नक्सली अंधाधुंध गोली चला रहे हैं तो दूसरी ओर सुरक्षा बल नक्सलियों की जवाबी फायरिंग से नक्सली घुटने टेकने के लिए मजबूर हो रहे है. गुरुवार सुबह से से जारी गोलाबारी रुक-रुककर अभी भी हो रही है. 

नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी सुकमा जिले के पश्चिमी क्षेत्र के जंगल पहाड़ी एरिया में अभी भी चल रही है. गुरुवार सुबह नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया और तभी से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है. 

ये भी पढ़ें-Dangerous Dam: कभी भी ढह सकता है 100 साल पुराना आवदा डैम, दरार ने बढ़ाई धड़कन, दहशत में हैं ग्रामीण

सुकमा जिले के पश्चिमी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी जानकारी

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुकमा जिले के पश्चिमी क्षेत्र के जंगल पहाड़ी एरिया में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया और सुबह से सुरक्षाबल की टीम और माओवादियों फायरिंग जारी है.

नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में 1704 माओवादी कर चुके हैं सरेंडर

गौरतलब है बुधवार को छत्तीसगढ़ में नारायणपुर, बीजापुर और गढ़ चिरोली में हुए मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए और 12 से अधिक नक्सलियों ने आत्म-समर्पण किए. नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में अबतक 1704 माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें-छ्त्तीसगढ़ सीएम साय ने माओवादियों के हिंसा छोड़कर लोकतंत्र अपनाने के कदम का स्वागत किया