विज्ञापन

National Handicraft Award: छत्तीसगढ़ की बेलमेटल शिल्पकार हीराबाई को राष्ट्रीय पुरस्कार, CM साय ने दी बधाई

National Handicrafts Award 2023: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के वनांचल ग्राम पंचायत बैगीनडीह की ढोकरा बेलमेटल शिल्पकार हीराबाई झरेका बघेल इसके पहले भी अपनी कलाकारी का डंका बजा चुकी हैं. हीराबाई बघेल को बेलमेटल शिल्प कला के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वर्ष 2011-12 में पुरस्कृत किया गया जा चुका है.

National Handicraft Award: छत्तीसगढ़ की बेलमेटल शिल्पकार हीराबाई को राष्ट्रीय पुरस्कार, CM साय ने दी बधाई

National Handicrafts Award: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हीराबाई झरेका बघेल (Hirabai Jhareka Baghel) को हस्तशिल्प क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 2023 के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार (National Handicraft Award 2023) के लिए चयनित किया गया है. यह पुरस्कार हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Handicrafts and Textiles, Government of India) की ओर से दिया जाता है. हीराबाई झरेका बघेल ढोकरा बेलमेटल शिल्प (Dhokra Bellmetal Craft) की प्रसिद्ध शिल्पकार हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच शिल्प गुरू तथा 18 नेशनल हस्तशिल्प पुरस्कार 2023 के लिए दिए गए है. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव (CM Vishnu Deo Sai) ने शिल्पकार हीराबाई झरेका बघेल को छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है.

पहले इन पुरस्कारों से हो चुकी हैं सम्मानित

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के वनांचल ग्राम पंचायत बैगीनडीह की ढोकरा बेलमेटल शिल्पकार हीराबाई झरेका बघेल इसके पहले भी अपनी कलाकारी का डंका बजा चुकी हैं. हीराबाई बघेल को बेलमेटल शिल्प कला के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वर्ष 2011-12 में पुरस्कृत किया गया जा चुका है. उनके पति मिनकेतन बघेल को भी वर्ष 2006-07 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित किया गया था. पुरस्कार के लिए चयनित शिल्पी हीराबाई झरेका बघेल ने कहा कि मेरे पिता भुलाऊ झरेका व पति ही मेरी प्रेरणास्रोत है, जिन्होंने मुझे ढोकरा बेलमेटल कला सिखाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया.

यह भी पढ़ें : Teachers' Day 2024: छत्तीसगढ़ में आज 52 शिक्षकों को मिलेगा राज्यपाल सम्मान, 3 टीचर्स को खास अवॉर्ड

यह भी पढ़ें : National Teachers' Award 2024: पीएम श्री स्कूल की टीचर सुनीता गुप्ता का होगा सम्मान, गणित में बनाई पहचान

यह भी पढ़ें : PMAYG: छत्तीसगढ़ को मिली 8,46,931 घरों की सौगात, CM विष्णु देव ने कहा- थैंक यू मोदी जी

यह भी पढ़ें : MP में सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिये अब e-KYC वेरिफाइड समग्र ID हुई अनिवार्य

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Teachers' Day 2024: छत्तीसगढ़ में आज 52 शिक्षकों को मिलेगा राज्यपाल सम्मान, 3 टीचर्स को खास अवॉर्ड
National Handicraft Award: छत्तीसगढ़ की बेलमेटल शिल्पकार हीराबाई को राष्ट्रीय पुरस्कार, CM साय ने दी बधाई
Telangana 6 Maoists killed in encounter with security forces in Kottagudam
Next Article
Naxalites Encounter: तेलंगाना के कोत्तागुड़म में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर
Close