"नरेंद्र मोदी बनेंगे तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री" - छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह

Modi Third Term: सात चरणों में लोकसभा चुनावों के शुरूआती मतगणना में एनडीए बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. एनडीए गठबंधन भी 297 सीटों पर आगे है. फिलहाल रुझानों को देखते हुए कहा जा सकता है कि एनडीए सरकार केंद्र में इस बार हैट्रिक मार सकती है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
N

Election Results: नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) तीसरी बार देश के पीएम बनने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Dr Raman Singh) ने लोकसभा चुनावों के शुरुआती रुझानों के बाद यह बात कही है. शुरुआती रुझान में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. एनडीए 297 सीटों पर आगे है. 

सात चरणों में लोकसभा चुनावों के शुरूआती मतगणना में एनडीए बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. एनडीए गठबंधन भी 297 सीटों पर आगे है. फिलहाल रुझानों को देखते हुए कहा जा सकता है कि एनडीए सरकार केंद्र में इस बार हैट्रिक मार सकती है.

लोकसभा चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें- LIVE UPDATES

गौरतलब है करीब तीन घंटे मतगणना के बाद के आए रुझानों में एनडीए 297 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी लगभग 240 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि इंडिया गठबंधन ने 226 सीटों पर बढ़त बना रखी है. वहीं अन्य ने 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 12 बजे के रुझानों में बीजेपी अपने बलबूते बहुमत के आकंडे तक पहुंचती नहीं दिख रही है.

बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका मिलता दिख रहा है, जहां एनडीए को 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि इंडिया गठबंधन भी 39 सीटों पर बढ़त बना रखी है. माना जा रहा था कि राम मंदिर मुद्दे को लेकर कम से कम उत्तर प्रदेश में एनडीए रिकॉर्ड सीट जीत सकती है, लेकिन अभी तक के रूझानों में ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- एक बार दिल्ली फतह की ओर बीजेपी, रुझानों में सभी सात लोकसभा सीटों पर भाजपा आगे