Naxali Basvaraju Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के जंगलों में बहुत बड़ा एनकाउंटर हुआ है. यहां डेढ़ करोड़ के इनामी सहित 27 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. इन सभी के शवों को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है. जवानों की टीम इन शवों को लेकर निकली है, लेकिन खराब मौसम इसमें बाधा बन रहा है.
दिनभर चलती रही सर्चिंग
दरअसल बुधवार को नारायणपुर के जंगल में नक्सल संगठन का महासचिव डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू सहित 27 नक्सलियों को जवानों ने एनकाउंटर में ढेर किया था. जवानों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामानों को बरामद किया है. एनकाउंटर खत्म होते ही इलाके में बुधवार को दिनभर सर्चिंग चलती रही. इसके बाद सुरक्षाबलों के जवान अबूझमाड़ के जंगलों से नक्सलियों के शवों को लेकर रवाना हो गए.
करनी पड़ रही है मशक्कत
इलाके में मौसम खराब है. यहां बारिश हुई है. ऐसे में नक्सलियों के शवों को मुख्यालय तक लाने में जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि आज दोपहर तक नक्सलियों के शवों को लेकर जवान जिला मुख्यालय पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें ...उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा