Live Video: ऐसे ढेर हुआ डेढ़ करोड़ का इनामी बसवराजू सहित 27 नक्सली, ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो आया सामने 

Naxalites Basvaraju Encounter: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का लाइव वीडियो सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि ये नारायणपुर जिले के बेटोर में हुई मुठभेड़ का है. यहां डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी नक्सली मारा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Narayanpur Police Naxalites Encounter: छ्त्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ रुपये का इनामा नक्सली भी फंस गया और 26 साथियों के साथ वह भी मारा गया. इसका एनकाउंटर इतना आसान नहीं था. अबूझमाड़ के इलाके में दिन और रात जवान डटे रहे और भीषण गोलीबारी हुई. गोलीबारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये अबूझमाड़ के बेटोर में हुई मुठभेड़ का है.  

21 मई बुधवार को अबूझमाड़ के बेटोर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यहां जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था. जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि जहां डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी नक्सली मारा गया है ये वीडियो वहीं का है.

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है दोनों ओर से भीषण गोलीबारी चल रही है. गोलियों का तड़तड़ाहट आसानी से सुनाई दे रही है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुठभेड़ कितनी जबरदस्त हुई है. 

Advertisement

मारे गए 27 नक्सली 

बता दें कि इस मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी नक्सली बसवाराजू सहित 27 नक्सली मारे गए हैं. मौके से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और नक्सलियों के सामानों को भी बरामद किया है. सभी मारे गए नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है.  इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान खोटलूराम कोर्राम और रमेश हेमला आईईडी की चपेट में आकर शहीद हुए हैं. इन दोनों शहीद जवानों को आज नारायणपुर में श्रद्धांजलि दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें डेढ़ करोड़ के इनामी सहित 27 नक्सलियों का शव लेकर लौट रहे जवान, खराब मौसम ने डाली बाधा

Advertisement

ये भी पढ़ें ...उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा 

Topics mentioned in this article