Maha Shivratri 2025: यहां महादेव पर विराजमान हैं नंदी! देश में दो ही ऐसे मंदिर, क्यों खास हैं नंदीश्वर

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि के अलावा सावन में भी यहां भीड़ उमड़ती है. इस मंदिर में लोगों की बड़ी आस्था जुड़ी हुई हैं. हर वर्ष यहां हजारों की संख्या में लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं. प्रतिवर्ष यहां कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है. लोग सरंगपाल स्थित महानदी से कावड़ में जल लेकर 7 किलोमीटर लंबी यात्रा तयकर नंदीश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Maha Shivratri 2025, Nandishwar Mahadev Kanker: क्यों खास है कांकेर का ये मंदिर

Maha Shivratri 2025 Nandishwar Mahadev Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) में नंदीश्वर महादेव (Nandishwar Mahadev) का एक प्राचिन और दुर्लभ मंदिर (Shiv Mandir) है. जहाँ भगवान शिव (Lord Shiva) के ऊपर नंदी जी विराजमान हैं. देश के केवल दो स्थानों पर स्थापित इस मंदिर में लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. भगवान नंदीश्वर महादेव आज भी अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी कर रहे है. वहीं आज महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2025) का पावन पर्व है. ऐसे में सुबह से ही शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्त श्रद्धा पूर्वक भगवान भोलेनाथ की भक्ति कर पूजा अर्चना में लगे हुए है. शहर के नंदीश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालु भक्तगण लाइन लगाकर भोले बाबा की पूजा के लिए पहुंच रहे है.

क्यों खास है ये मंदिर?

नगर पालिका अध्यक्ष और नंदीश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अरुण कौशिक का कहना है कि भोलेनाथ का यह मंदिर बेहद खास है. इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के ऊपर नंदी जी विराजमान है. नंदी महाराज भगवान भोलेनाथ को लपेट कर बैठे हुए है. इस तरह का मंदिर देश में केवल दो जगह आंधप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कांकेर में स्थापित है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर महाकाल की शरण में 'मोहन', कहा- MP के विकास में आएगी तेजी

Advertisement
पहले यह मंदिर एक झोपड़ी नुमा आकृति के बने स्थापित था. जिसका जीर्णोद्धार कर इसे बेहतर बनाया गया है. जिसके बाद से भरी संख्या में अब लोग पहुंच रहे है.

मंदिर में पूजा के लिए पहुंची महिला का कहना है कि इस मंदिर से उनकी गहरी आस्था जुड़ी हुई है. भगवान नंदीश्वर महाराज भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते है. उनकी कोई संतान नहीं थी. भगवान से उन्होंने मन्नत मांगी और भगवान भोले ने उनकी झोली भर दी. जिस वजह से वह इस बार भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के लिए पहुंची हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Maha Shivratri 2025: महाकाल में विशेष भस्म आरती, इस बार बन रहा है महासंयोग, जानिए भोलेनाथ की पूजा विधि

अन्य श्रद्धालु क्या कहते हैं?

पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे अविनाश नेगी, पंकज कौशिक, राजू सिंह राणा, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी का कहना है कि इस मंदिर में सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है. भगवान भोले इतने भोले है कि जो भी निश्च्छल भाव से भगवान की भक्ति करता है, उनसे मनोकामनाएं मांगता है बाबा उनकी सारी मन्नते पूरी करते है. यहाँ दूर-दूर से लोग नंदीश्वर महादेव के दर्शन और पूजा के लिए पहुंचते है. हर वर्ष महाशिवरात्रि और सावन के अवसर पर यहाँ भोले बाबा का विशेष सज श्रृंगार, विशेष पूजा अर्चना की जाती आ रही है.

यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham Sarkar: राष्ट्रपति मुर्मू 251 जोड़ों को देंगी आशीर्वाद, बागेश्वर धाम में ये भी लगाएंगे अर्जी

यह भी पढ़ें : महाकुंभ का समापन आज! महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए प्रयागराज में जुटी भीड़, CM योगी ने पर्व की दी बधाई