Mukesh Chandrakar Murder Case: मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के फर्म पर GST का छापा, हुआ ये बड़ा खुलासा

Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद उस पर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने बीजापुर जिले में स्थित सड़क निर्माण करने वाली फर्म मेसर्स सुरेश चंद्राकर के परिसरों पर विगत 27 दिसंबर को निरीक्षण किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद उस पर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने बीजापुर जिले में स्थित सड़क निर्माण करने वाली फर्म मेसर्स सुरेश चंद्राकर के परिसरों पर विगत 27 दिसंबर को निरीक्षण किया था. प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि फर्म ने बीते वित्तीय वर्षों में 2 करोड़ से ज्यादा की अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया है. वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है. 

वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने बताया कि राज्य वाणिज्यिक कर विभाग की जांच में पाया गया है कि फर्म द्वारा विगत वर्षों में पात्रता से अधिक आईटीसी दावों की पहचान की गई है. वाहनों और कपड़ों जैसे अपात्र वस्तुओं पर आईटीसी का दावा किया गया जो जीएसटी प्रावधानों के खिलाफ है. व्यावसायिक स्थल पर आवश्यक रिकॉर्ड और चालान अधूरे पाए गए हैं. सीमेंट और सरिया के क्रय दिखाकर बड़ी राशि का इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया गया है, उस अनुपात में बिटूमीन क्रय नहीं दिखाया है. 

30 लाख रूपये टैक्स का प्रारंभिक भुगतान किया

विक्रेता ने इन विसंगतियों को स्वीकार करते हुए 30 दिसंबर 2024 को 30 लाख रूपये टैक्स का प्रारंभिक भुगतान किया है. अन्य भुगतान दस्तावेजों के सत्यापन के बाद भी लंबित हैं. विभाग द्वारा जीएसटी रिटर्न और बैंक विवरणों के मिलान सहित रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है, जिससे अंतिम देयता निर्धारित की जा सके. 

सख्त कार्रवाई के निर्देश

उल्लेखनीय है कि जीएसटी अपवंचन के मामलों में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर राज्य में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर वाणिज्यिक फर्मों की जांच की जा रही है. वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- अबूझमाड़ के जंगल में भीषण मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, DRG का एक जवान भी हुआ शहीद