Mukesh Murder Case: तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ठेकेदार अब भी फरार, पकड़े गए आरोपी खोलेंगे पूरा राज

Mukesh Chandrakar Murder: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो: पत्रकार मुकेश चंद्राकर

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की पुलिस तलाश कर रही है. दावा है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 

दरअसल NDTV के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की शाम से लापता थे. परिजनों ने इस बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने छानबीन शुरू की. शुक्रवार की देर शाम को मुकेश का शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में मिला था. इस घटना के बाद भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इधर पुलिस ने इस मामले में मुकेश चंद्राकार की हत्या के मुख्य आरोपी रितेश चंद्रकार और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि ठेकेदार सुरेश अब भी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार हुए आरोपी हत्या का पूरा राज खोलेंगे. 

Advertisement

दिल्ली से पकड़कर लाई पुलिस 

इस घटना के सामने आते ही एक टीम को दिल्ली रवाना कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि मुकेश का मर्डर करने के बाद आरोपी रितेश भाग गया था. जबकि ठेकेदार सुरेश भी फरार है. दिल्ली गई पुलिस की टीम ने आरोपी रितेश और उसके साथ दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ठेकेदार सुरेश की गिरफ्तारी अभी बाकी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: बीजापुर SP को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े पत्रकार, NH किया जाम, बोले- आज ही आरोपियों पर भी कार्रवाई हो 

Advertisement

ये भी पढ़ें अलविदा मुकेश: रायपुर प्रेस क्लब ने SIT से जांच की मांग की, CM से भी मिलेंगे पत्रकार

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: सियासत शुरू, सरकार को घेर रही कांग्रेस तो BJP ने दिया करारा जवाब

Topics mentioned in this article