MP-CG Top-10 Event : विकास कार्यों की सौगात देने बस्तर आ रहे हैं पीएम मोदी, भोपाल में CM शिवराज मेट्रो ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

छत्तीसगढ के बस्तर (Bastar) में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विकास कार्यों की सौगात देने आ रहे हैं. वहीं भोपाल (Bhopal) में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) मेट्रो ट्रायल रन (Metro Trail Run) का शुभारंभ करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

MP-CG Top-10 Event News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) मेट्रो ट्रायल रन (Metro Trail Run) का शुभारंभ करेंगे, इसके अलावा स्व सहायता समूह (Self Help Group) सम्मेलन में भी शामिल होंगे सीएम चौहान. वहीं छत्तीसगढ के बस्तर (Bastar) में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विकास कार्यों की सौगात देने आ रहे हैं. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

1.भोपाल : CM शिवराज सिंह चौहान मेट्रो को दिखायेंगे हरी झंडी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मेट्रो को ट्रायल रन (Bhopal Metro Trial Run) के लिए प्रातः 11 बजे फ्लैग ऑफ करेंगे. जो सुभाष नगर मेट्रो से रानी कमलापति स्टेशन के बीच 5.5 KM का सफर तय करेगी . इसके बाद सीएम पत्रकार भवन, भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर (State Media Center) का शिलान्यास करेंगे. वहीं दोपहर लगभग 1 बजे सीएम शिवराल भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला स्व-सहायता समूह के सम्मेलन में शामिल होंगे.

Advertisement

2. बस्तर: परिर्वतन महा संकल्प रैली में शामिल होंगे पीएम मोदी

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जगदलपुर (PM Modi Jagdalpur Visit) दौरे पर आ रहे हैं. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लालबाग मैदान में आयोजित होगा, जहां वे 26 हजार करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. नगरनार इस्पात संयंत्र का लोकार्पण करने के साथ ही जगदलपुर के रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी. इसके साथ ही वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए पीएम बोरीडांड - सूरजपुर मोदी दोहरीकरण का शिलान्यास, ताड़ोकी से अंतागढ़ नई रेललाइन का लोकार्पण व ताड़ोकी से रायपुर रेल सेवा की शुरूआत करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Modi Bastar Visit: पीएम मोदी का जगदलपुर दौरा आज, 26 हजार करोड़ की देंगे सौगात

Advertisement

3. जांजगीर चांपा: आज पहुंचेगा राष्ट्रीय सांस्कृतिक जत्था

ढाई आखर प्रेम सांस्कृतिक यात्रा 28 सितम्बर को अलवर राजस्थान से शुरू हुई थी. यह यात्रा 30 जनवरी 2024 को राजघाट दिल्ली में समाप्त होंगी होगी. अपने पड़ाव के दौरान यह यात्रा 3 अक्टूबर को जांजगीर-चांपा पहुंचेगी. कार्यक्रम विष्णु मंदिर, भीमा तालाब के पास होगा. जहां कलाकारों, साहित्यकारों, रचनाधर्मियों के साथ सन्वाद, गीत, कविता, नृत्य, नुक्कड़ नाटक होगा. जिसके बाद कचहरी चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

4. उज्जैन : कृषि उपज मंडी में आज से आवक का दौर

नई सोयाबीन के मंडी के भाव का रुख इस समय कमजोर बताया गया है. तीन दिन अवकाश के बाद खुलती मंडी में नई सोयाबीन की बेहतर आवक होगी.

5. हरदा : अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज

कमल सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel Birthday) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंगलवार रात को मिडिल स्कूल ग्राउंड पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसमें देश के ख्यातिनाम कवि शामिल होंगे.  इसमें कवि सत्यनारायण सत्तन, डॉ. सुरेंद्र दुबे, मुन्ना बैटरी, पंकज दीक्षित, अशोक चारण, मणिका दुबे, मुमताज नसीम, राजकुमार बादल शामिल होंगे.

6. नरसिंहगढ़ : आज होगी जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज

राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल की ओर से मंगलवार को राजगढ़ के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2023 का आयोजन किया जाएगा.यह क्विज ऑफलाइन होगी. वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्विज के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 50 स्कूलों का चयन किया जाएगा. जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीम को दिसंबर माह में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

7. प्रतापगढ़: राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आज से

67वीं राज्य स्तरीय शतरंज (छात्र एवं छात्रा 17 और 19 वर्ष) प्रतियोगिता-20233 से 8 अक्टूबर तक होगी. मुख्य जिला शिक्षाधिकारी प्रहलाद चंद्र पारीक ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ के हॉकी ग्राउंड में प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को होगा. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रामलाल मीणा, अध्यक्ष कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, अति विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा, विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र चंडालिया रहेंगे.

8. नर्मदापुरम : डोलरिया में स्वास्थ्य मेला आज लगेगा

आयुष्मान भवः अभियान के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया में स्वास्थ्य मेला लगेगा. इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल की टीम एवं स्थानीय चिकित्सकों, स्टाफ मरीजों की जांच और करेंगे. मेले में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत विशिष्ट हेल्थ आईडी बनाना, आयुष्मान कार्ड बनाना, डेंटल (दांत एवं मुंह संबंधी), राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत समस्त 18 वर्ष तक बच्चों के समस्त उपचार, संक्रामक एवं गैर संक्रामक बीमारियों, आयुष विभाग, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, गर्भवती माताओं की समस्त जांच, नेत्र परीक्षण, परिवार कल्याण, त्वचा संबंधी बीमारी, टीकाकरण, रक्तदान शिविर, अस्थि रोग संबंधी सहित अन्य सामान्य रोगों का निदान एवं उपचार किया जाएगा.

9. सागर : महिला मतदाता सम्मेलन आज

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन में जिले की 2 हजार 633 आंगनवाड़ी केंद्रों में मंगलवार को महिला मतदाता जागरूकता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला मतदाता जागरूकता सम्मेलनों में हर आंगनवाड़ी केंद्र पर सबसे पहले मतदान संदेश की रंगोली सजाई जाएंगी.

10. बड़वानी : महात्मा गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी आज से

पीजी कॉलेज के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने गांधी जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रम में 3 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यह प्रदर्शनी निर्देशक दिलीप जोशी के माध्यम से आयोजित की जा रही है. जोशी ने गांधीजी के ओरिजनल दुर्लभ चित्रों पर आधारित प्रदर्शनी तैयार की है. इन चित्रों के माध्यम से मोहनदास से महात्मा गांधी बनने की पूरी यात्रा को समझा जाएगा.

यह भी पढ़ें : NDTV Exclusive Interview : नये कुर्ते की खरीदारी के सियासी संकेत!, जानिए मध्यप्रदेश से विधायकी का चुनाव लड़ने वाले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने क्या?

Topics mentioned in this article