विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 26, 2023

MP-CG Top-10 Event News : भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्रियों की मूर्ति का अनावरण करेंगे शिवराज, अंबिकापुर में खेल प्रतियोगिता का समापन आज

आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

Read Time: 6 min
MP-CG Top-10 Event News : भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्रियों की मूर्ति का अनावरण करेंगे शिवराज, अंबिकापुर में खेल प्रतियोगिता का समापन आज

MP-CG Top-10 Event News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की अर्द्ध प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) पहुंच रही है. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV


1. भोपाल : दिवंगत मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे शिवराज
मध्य प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाओं का अनावरण आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में एक समारोह के दौरान करेंगे. यह कार्यक्रम मंत्रालय प्रांगण में होगा. यहां 14 दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की अर्द्ध प्रतिमा स्थापित की गई है. 

2. ग्वालियर : काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह आज
ठाकुर कुंवर सिंह स्मृति में 30वां सम्मान समारोह 'आओ हम याद करें' का आयोजन शाम 6 बजे से द्वारिकापुरी स्थित पुष्प वाटिका में किया जाएगा. समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान किया जाएगा. इस मौके पर गोष्ठी भी होगी.

यह भी पढ़ें : Ujjain : महाकाल मंदिर में हथियारबंद NSG कमांडो ने की मॉक ड्रिल, आतंकी घटना से निपटने की तैयारी

3. उज्जैन : विभिन्न क्षेत्रों के कर्मयोगी होंगे सम्मानित
गांधीवादी स्व. कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ उज्जैन के शैक्षणिक और सामाजिक जगत के प्रमुख स्तंभ रहे हैं.  आज दोपहर 3.30 बजे भारतीय ज्ञानपीठ परिसर में उनका जयंती समारोह आयोजित होगा. इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कर्मयोगियों को कर्मयोगी कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ स्मृति सम्मान-2023 से अलंकृत किया जाएगा. गांधीवादी सेवाओं के क्षेत्र में वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी प्रेमनारायण नागर, लोक कला एवं गायन के क्षेत्र में प्रहलाद टिपानिया, शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. मोहन गुप्त, विधिक सेवाओं के क्षेत्र में श्रीकृष्ण शास्त्री, मालवी साहित्य सृजन के क्षेत्र में डॉ. शिव चौरसिया और चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. संजय भोरास्कर को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा.

4. इंदौर : दो दिवसीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव की शुरूआत
दो दिवसीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव की शुरुआज से हो रही है. ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में देश की 100 स्मार्ट सिटीज के अलावा अन्य नगरीय निकाय व मप्र के सभी नगरीय निकायों के अधिकारी शामिल होंगे. बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वर्ष 2022 के विजेताओं को सम्मानित करेंगी. मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसमें शामिल होंगे.

5. बिलासपुर : वामन द्वादशी आज, चौक के राधा-कृष्ण मंदिर में होगी विशेष पूजा-अर्चना
वामन द्वादशी आज मनाई जा रही, इसका समापन 27 सितंबर को सुबह 1.45 बजे होगा. मध्यनगरी चौक स्थिति राधा-कृष्ण मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना होगी. यहां पूजा के दौरान जो भी भगवान को आपिर्त करेंगे, उसकी संख्या 52 होगी.

6. अंबिकापुर : राज्य स्तरीय शालेय खेल का समापन आज
शहर में चल रही 23वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह आज आयोजित किया जाएगा. चार दिन तक चली इस स्पर्धा में प्रदेश भर से बालक व बालिका वर्ग में 390 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और बास्केटबॉल, खो-खो और शतरंज में अपने कौशल का प्रदर्शन किया. समापन समारोह मल्टीपरपज स्कूल मैदान में सुबह 10 बजे शुरू होगा. समारोह में पुरस्कार वितरण किया जाएगा.

7. रायपुर : राजधानी में पहुंचेगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा 
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की परिवर्तन यात्रा आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेगी. रायपुर पहुंचते ही रथ यात्रा चारों विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी. बीजेपी ने इसको लेकर रोड मैप जारी किया है. रायपुर में परिवर्तन यात्रा की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत को सौंपी गई है. 

यह भी पढ़ें : Happy birthday Dev Anand : MP छिंदवाड़ा की खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुई थी 'तेरे मेरे सपने'


8. रतलाम : दाहोद-वडोदरा के बीच नई ट्रेन सेवा आज से शुरु
दाहोद-वडोदरा के बीच नई ट्रेन सेवा आज से शुरू होने जा रही है. इस मेमू स्पेशल ट्रेन में 12 कोच होंगे. गाड़ी संख्या 09105 (वडोदरा-दाहोद मेमू स्पेशल) वडोदरा से सुबह 8.45 रवाना होगी, 10.42 बजे गोधरा होकर दोपहर 12.45 बजे दाहोद पहुंचेगी. जबकि 09106 दाहोद वडोदरा मेमू स्पेशल दाहोद से दोपहर 3.50 बजे रवाना होकर शाम 6.25 बजे गोधरा होते हुए शाम 7.55 बजे वडोदरा पहुंचेगी.

9. छतरपुर : पर्यटन दिवस के लिए फोटो भेजने की अंतिम मौका आज
27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में अनएक्सप्लोर्ड छतरपुर की थीम पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिले के सभी फोटोग्राफर अपने जिले के पर्यटन स्थलों के एक या एक से अधिक फोटो भेज कर पुरस्कार जीत सकते हैं. फोटोग्राफ्स सॉफ्ट कॉपी में 26 सितंबर की शाम 5 बजे तक ईमेल आईडी datcochhatarpur@gmail.com पर भेज सकते हैं. कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा चयनित उत्कृष्ट फोटोग्राफ्स का प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का चयन 27 सितंबर की दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय में किया जाएगा.

10. भिलाई : आकाशगंगा में कवि सम्मेलन 
भिलाई व्यापारी एकता गणेशोत्सव समिति आकाशगंगा सुपेला के तत्वावधान में आज शाम 7 बजे से गणेश पंडाल के कला मंच में राज्य स्तरीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर कवि रामबरण कोरी भिलाई, रामदेव शर्मा धमधा, जागृति सार्वा भिलाई, नरेंद्र देवांगन दुर्ग, युवा कवि ऋषभदेव प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़ें : कंघी चुराकर होता है प्यार का इजहार... माड़िया जनजाति की 'घोटुल' प्रथा, शादी का अनोखा तरीका
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close