मध्य प्रदेश के गुना में बीती रात भीषण हादसा हो गया. इस घटना पर दुख जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister Dr Mohan Yadav) ने कहा है कि "गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. मैंने प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) आज जशपुर के दौरे पर रहेंगे. जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित ‘‘जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह'‘ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जशपुर जिले में 110 करोड़ 99 लाख रुपए से अधिक लागत के कुल 182 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. इसमें 32 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण और 78 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत के 129 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर विधानसभा में 56 करोड़ 98 लाख रूपए की लागत के 45 कार्याें, कुनकुरी विधानसभा के 40 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के कुल 102 कार्याें और पत्थलगांव विधानसभा के 13 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के कुल 35 कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री का कुनकुरी में रोड-शो होगा.
यह भी पढ़ें : MP-CG Top-10 Event : उज्जैन में राज्य स्तरीय कालिदास समारोह आज, जशपुर से करोड़ों की सौगात देंगे CM विष्णु देव साय
राजधानी भोपाल में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. भोपाल में गुरुवार को पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है. जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से चार को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि एक मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भोपाल में कुल आठ एक्टिव मरीज हैं. इनमें से छह होम आइसोलेशन में हैं.
ताजा जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के कटनी में शाम को 4 पैराग्लाइडर्स आसमान में देखे गए हैं, जबकि मैहर में तीन पैराग्लाइडर देखे गए हैं. अभी तक इस मामले में दोनों जिलों के प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं है.
मध्य प्रदेश के सागर में करीब एक दर्जन स्कूली बच्चों ने रतनजोध का बीज खाया. जिसके बाद बच्चों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह मामला सागर के नरयावली थाना क्षेत्र के लुहारी गांव का है, जहां स्कूली बच्चों ने स्कूल से लौटते समय रतनजोध का बीज का लिया.
मैहर के बाद अब कटनी जिले में पैराग्लाइडर देखा गया है. दोनों जिले का प्रशासन अभी तक पैराग्लाइडर के बारे में पता नहीं लगा पाया है. बता दें कि इससे पहले मैहर में तीन अलग-अलग व्यक्ति पैराग्लाइडिंग करते देखे गए थे. जिसके बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला. वहीं मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन जांच में जुट गया. पैराग्लाइडिंग करने वाले लोगों के बारे में फिलहाल अभी कोई जानकारी नहीं लग पाई है. जानकारी के मुताबिक यह मामला जिले के जूरा, बारहिया और एक अन्य गांव का है. जहां 300 मीटर की ऊंचाई पर तीन अलग-अलग लोग पैराग्लाइडिंग करते देखे गए हैं.
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद पटेल पहली बार अपने गृह नगर गोटेगांव पहुंचे. जहां पटेल मणिनागेन्द्र फाउंडेशन के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए. उनके साथ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें पुरस्कृत करते हुए खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मणिनागेन्द्र फाउंडेशन की स्थापना युवाओं के तीन मुख्य आधारों को लेकर की गई है. जिसमें युवाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, उनकी शिक्षा और साथ ही खेल से जोड़कर उन्हें एडिक्शन फ्री रखने का उद्देश्य है.
मध्य प्रदेश के झाबुआ में केपीएल फैक्ट्री का केमिकल से भरा टैंकर अनियन्त्रित होकर पलट गया. यह हादसा मेघनगर इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ. गनीमत रही कि हादसे के बाद टैंकर से केमिकल का रिसाव नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर गई है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को जशपुर पहुंचे. जहां वे जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत शपथ के बाद ही राज्य के 18 लाख लोगों को पक्का मकान दिया गया है.
गुना बस हादसे में सरकार ने जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की है. सरकार ने कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट सचिव, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन आयुक्त को हटा दिया है. इससे पहले गुना कलेक्टर और एसपी को भी हटाया गया है. जिसके बाद प्रथम कौशिक को गुना का नया कलेक्टर बनाया गया है.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में साल के अंत में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. इस दौरान देश-विदेश से कई वीआईपी बाबा महाकाल (Baba Mahakal) का आशीर्वाद लेने के लिए आ रहे हैं. गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल (Cabinet Minister Prahlad Patel) भी अपनी पत्नी के साथ महाकाल के दरबार में पहुंचे. इस दौरान पटेल ने महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती (Bhasma Aarti) में भी शामिल हुए. गुरुवार दोपहर में प्रदेश के तीन अन्य मंत्री भी बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे.
दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया है. जिसमें एक लाख के इनामी नक्सली भी शामिल है. इन नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय के सामने सरेंडर किया है. सरेंडर किए गए नक्सलियों की पहचान मिलिशिया कमांडर शंकर और गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली दशरू के रूप में हुई है. बता दें कि लोन वर्राटू अभियान में अब तक 167 इनामी समेत कुल 654 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक सात साल के बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया है. हादसे में बच्चे की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. यह घटना सूरजपुर के भैयाथान-प्रतापपुर मार्ग की बताई जा रही है. इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. जिन्हें समझाइश देने में पुलिस लगी हुई है.
मध्य प्रदेश के सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अनूपपुर में गुरुवार को कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. यह घटना कोतमा-बिजुरी हाईवे में ग्राम बेलिया की बताई जा रही है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर पहुंच गए हैं. जशपुर पहुंचते ही सीएम साय का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद सीएम साय ने सौरभ सागर द्वार का लोकार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री शहर में रोज शो करते हुए रंजीता स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वे आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वे स्व. दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और जशपुरिया माटी अटल सुशासन दिवस समारोह में भी शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर पहुंच गए हैं. जशपुर पहुंचते ही सीएम साय का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. सीएम साय यहां सौरभ सागर द्वार का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वह स्व. दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और जशपुरिया माटी अटल सुशासन दिवस समारोह में भी शामिल होंगे.
गुना बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी संवेदना जाहिर करते हुए लिखा, "मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज दिव्यांग बच्चों की पुनर्वास संस्था आरूषि के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया. राजभवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों से राज्यपाल ने आत्मीय संवाद भी किया. राज्यपाल पटेल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में यदि कोई शारीरिक कमी है, तो उन्हें ईश्वर ने दिव्य शक्ति भी जरूर दी है. आवश्यकता है उसे पहचान कर, अपनी ताकत बनायें और जीवन में आगे बढ़ें. उन्होंने इसके लिये जन जागृति की जरूरत बताई. इस दिशा में कैलेंडर को सार्थक पहल बताया.
मध्य प्रदेश के गुना में हुए बस हादसे को लेकर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और गृहमंत्री ने भी जताया दुख है. राष्ट्रपति ने लिखा है कि मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
गुना सड़क हादसे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज मैंने गुना प्रशासन से चर्चा कर घटना की जानकारी ली है. अभी पहचान करना भी कठिन हो गया है. मृतकों के केवल कंकाल मात्र बचे हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि मृतकों की दिवंगत आत्मा को भगवान शांति दे. मुख्यमंत्री जी और सरकार हर संभव मदद कर रही है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुना बस हादसे पर दुख जताया है. PMO ने लिखा मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुंदर लाल पटवा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा जनसेवा तथा लोककल्याण को समर्पित श्रद्धेय श्री सुंदर लाल पटवा जी का संपूर्ण जीवन वंदनीय है. सादगी, समर्पण तथा सरलता से परिपूर्ण श्रद्धेय पटवा जी के विराट व्यक्तित्व की छाँव में कई पीढियां तैयार हुई हैं. आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदर लाल पटवा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर निवास पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राष्ट्र सेवा के प्रखर मार्गदर्शक, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री परम श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर निवास पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं मध्यप्रदेश के विकास में दिए गए उनके अतुलनीय योगदान का स्मरण किया.
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा गुना से आरोन जाने वाली बस में दुखद घटना होने के समाचार प्राप्त हुए हैं. अभी तक 13 से ज्यादा लोग मारे गए हैं व 15 बुरी तरह जल गए. ऐसी जानकारी मिली है यह बस बिना परमिट के बिना फिटनेस के चल रही थी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए और दोषियों पर सख़्त कार्यवाही होना चाहिए.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुना से आरोन जा रही बस में हुई दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मंगुभाई पटेल ने दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
मध्य प्रदेश के मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की है. मंत्री ने कहा मैं भगवान महाकाल से एक ही प्रार्थना करूंगा कि मध्य प्रदेश को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लिए हमें सामर्थ्य दें.