Mother Days's Special: जानिए ऐसी पुलिस अधिकारी के बारे में जो एक साथ बखूबी निभा रही हैं मां और ड्यूटी का फर्ज

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया जिला मुख्यालय (Koriya) की डीएसपी कविता ठाकुर अपने पुलिस दायित्वों के साथ मां के कर्तव्य को निभा रहीं हैं. वो 2016 बैच की अधिकारी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhattisgarh Latest News: 12 मई को मनाया जाता है मदर्स डे

Chhattisgarh News: 12 मई को मदर्स डे है. यूं तो हर एक दिन मां का होता है. कहने वाले ने कहा है कि मां का कोई एक दिन नहीं होता बल्कि मां का तो दशक या शताब्दी होती है. हम आपको एक ऐसी मां के बारे में बताएंगे जो मां के फर्ज के साथ-साथ अपनी ड्यूटी का फर्ज भी बखूबी निभा रही हैं.

2016 बैच की अधिकारी हैं कविता ठाकुर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया जिला मुख्यालय (Koriya) की डीएसपी कविता ठाकुर अपने पुलिस दायित्वों के साथ मां के कर्तव्य को निभा रहीं हैं. वो 2016 बैच की अधिकारी हैं. कविता ठाकुर इससे पहले राजधानी रायपुर समेत नक्सल क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं दे चुकीं हैं. एएसपी अपनी ड्यूटी के साथ ही परिवार की जिम्मेदारी भी बेहतर तरीके से निभा रही हैं.  उनके 2 बेटे हैं जो उनके साथ ही रहते हैं. डीएसपी बताती हैं कि इंजीनियरिंग के बाद जब उन्होंने पुलिस सेवा में आने का फैसला लिया तब उनकी मां ने ही उन्हें सपोर्ट किया था.

जरूरी है कि महिलाएं हो शिक्षित

डीएसपी कहतीं हैं कि यदि मां मजबूती से बेटी के साथ खड़ी होती हैं तो उसके लिए कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं होता है. इसके बाद ये मायने नहीं रखता कि वह बहुत शिक्षित है या नहीं, लेकिन वर्तमान समय में मां अपने बच्चों के भविष्य के प्रति बहुत सजग और सतर्क हैं. उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की हालत और बेहतर हो, इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं शिक्षित हो.

ये भी पढ़ें Mother's Day 2024: 19 साल, 141 मौतें... किडनी की बीमारी से जूझते सुपेबेड़ा की महिलाओं का दर्द छत्तीसगढ़ में कौन करेगा महसूस?

Advertisement

ये भी पढ़ें MP-Chhattisgarh Weather: मध्य प्रदेश के 16 जिलों में आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बादल

Topics mentioned in this article