Mor Duar-Sai Sarkar: सरकार खुद चली जनता के दरवाजे! मोर दुआर बना गांव-गांव में टेक्नोलॉजी वाला जन आंदोलन

Mor Duar Sai Sarkar Maha Abhiyan: इस महाभियान में राज्य के प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस 2.0 के हितग्राहियों के सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जाएगा, ताकि योजनांतर्गत आवास की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य कराया जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mor Duar Sai Sarkar Maha Abhiyan: मोर दुआर साय सरकार

More Duar-Sai Sarkar Maha-Abhiyan: छत्तीसगढ़ में इस बार सरकार ने एक अनोखा काम कर दिखाया है. ना सिर्फ़ योजनाएं बनाई गईं, बल्कि अब खुद सरकार उन योजनाओं को लेकर हर घर तक पहुंच रही है. इस ऐतिहासिक पहल का का नाम है “मोर दुआर, साय सरकार” (More Duar Sai Sarkar Maha Abhiyan) महा अभियान. 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाला यह अत्याधुनिक टेक्नो-सर्वे मिशन सिर्फ़ एक सर्वे नहीं, बल्कि ग्रामीण जनता से सरकार की सीधी बातचीत की शुरुआत है.

आवास प्लस सर्वे

विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के ग्राम घाटपदमपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का शुभारंभ किया है. इस दौरान उन्होंने घाटपदमपुर के कई हितग्राहियों के घर पहुंचकर स्वयं सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखाई दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक पात्र ग्रामीण परिवार को पक्का और सुरक्षित घर प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कार्य समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाएगा, ताकि हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिले.

Advertisement

PMAYG: छत्तीसगढ़ को मिली 8,46,931 घरों की सौगात, CM विष्णु देव ने कहा- थैंक यू मोदी जी

स्मार्ट मोबाइल ऐप ‘आवास प्लस 2.0' की मदद से गांवों में सरकार के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं. पेपरलेस सर्वे, लाइव अपडेट, और सैटेलाइट डेटा के सहारे हर उस व्यक्ति की पहचान हो रही है जो अब तक पक्के मकान से वंचित था.

इस महाअभियान में गांव की गलियों से लेकर चौपाल तक एक ही नारा गूंज रहा है-"मोर आवास, मोर अधिकार!" स्कूलों में रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिताएं हो रही हैं. पंचायत भवनों में कविता और स्लोगन की गूंज है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है #मोर_दुआर_साय_सरकार की रील्स. यह सब मिलकर इसे सिर्फ़ एक सरकारी सर्वे नहीं, बल्कि एक जनांदोलन में बदल रहे हैं.

Advertisement

PMAYG: मोर आवास मोर अधिकार, छत्तीसगढ़ में इतने लोगों को मिली खुशियों की चाबी, CM साय ने कहा- आत्मिक संतोष है

Advertisement

कलेक्टर ने क्या कहा?

कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा, ये सिर्फ़ मकान नहीं, यह सम्मान है. हर घर तक सरकार की सीधी मौजूदगी ही असली लोकतंत्र है. लेकिन एक बात तय है—छत्तीसगढ़ ने एक नई मिसाल पेश कर दी है. यह महाभियान तीन चरणों में संचालित होगा. पहले चरण में 15 से 19 अप्रैल के बीच जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं. दूसरे चरण में 20 से 28 अप्रैल तक सभी ग्रामों में ग्राम सभाएं आयोजित कर घर-घर जाकर पात्र परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा. तीसरे चरण में 29 और 30 अप्रैल को सभी सर्वेक्षणों की पुष्टि, ग्राम सभा की स्वीकृति और सत्यापन कर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर राज्य कार्यालय को भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 23वीं किस्त आज, मंडला से CM मोहन देंगे सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250

यह भी पढ़ें : MP के सभी संभागों में लगेंगे किसान मेले, भारतीय किसान संघ ने कहा- थैंक यू CM मोहन यादव