Mobile Wedding Blackmail Case Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला पुलिस थाना इलाके में शादी के नाम पर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की, फिर मोबाइल पर वर्चुअल शादी की और उसके बाद ब्लैकमेल करने लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, साल 2021 में आरोपी दिलीप चौहान के साथी कुंदन राज ने मोबाइल फोन के जरिए नाबालिग बालिका से दोस्ती की थी. आरोपी ने मोबाइल पर ही बालिका से शादी की और सुहागरात के नाम पर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी.
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि दुलदुला थाना क्षेत्रांतर्गत 17 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में उसे एक अनजान व्यक्ति द्वारा मोबाइल से फोन किया गया था. उसने खुद को पटना (बिहार) में रहने वाला कुंदन राज बताया. वह सोशल मीडिया पर उसकी डीपी देखकर पसंद करने लगा था और दोस्ती करना चाहता था. प्रार्थिया के मना करने के बावजूद वह उसे बार-बार फोन करता रहता था.

Mobile Wedding Blackmail Case Jashpur Chhattisgarh
हाथ की नस कटी फोटो व्हाट्सएप पर भेजी
एक दिन आरोपी ने अपने हाथ की नस कटी हुई फोटो व्हाट्सएप पर भेजी, जिससे पीड़िता झांसे में आ गई और दोनों वीडियो कॉल पर बात करने लगे. इसी दौरान आरोपी ने प्यार और शादी का झांसा देकर मोबाइल पर ही शादी कर ली. इसके बाद वीडियो कॉल के माध्यम से सुहागरात मनाने के बहाने प्रार्थिया को बरगलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
पुराने वीडियो को वायरल करने की धमकी
आरोपी बार-बार वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाने की मांग करता रहा. मना करने पर उसने धमकी दी कि पुराने वीडियो को वायरल कर देगा. डर के कारण पीड़िता उसकी बात मानने लगी. फिर आरोपी ने कहा कि वह दूर रहता है, इसलिए अपने दोस्त को सुहागरात के नाम पर भेजेगा. उसने धमकी दी कि मना करने पर वीडियो वायरल कर देगा.
कुंदन राज पटना से गिरफ्तार
अक्टूबर 2021 में आरोपी कुंदन राज द्वारा भेजा गया व्यक्ति पीड़िता के पास आया, जिसने अपना नाम दीपक यादव बताया और पीड़िता से दुष्कर्म किया. यह सब कुंदन राज वीडियो कॉल पर देख रहा था. उसने और वीडियो बनाने की मांग की, मना करने पर उसने वीडियो पीड़िता की बहन को भेज दिया. लोकलाज के डर से पीड़िता चुप रही, लेकिन आखिरकार अपनी बहन के साथ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने वर्ष 2022 में कुंदन राज को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेजा और मोबाइल जब्त किया.
पूछताछ में कुंदन राज ने अपने साथी का नाम बताया कि दिलीप चौहान, जिसने खुद को दीपक यादव बताकर दुष्कर्म किया था. घटना के बाद से दिलीप फरार था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. मुखबिर और टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपी गोवा में छिपा है. पुलिस टीम गोवा भेजी गई, लेकिन वह वहां से भी भाग गया. अंततः पुलिस ने उसे कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- मॉडल खुशबू वर्मा के हाथ पर हेजिटेशन कट से क्या राज खुला? लव स्टोरी से मौत तक की पूरी कहानी