बदलाव से जुड़ाव : खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में लगा मोबाइल टावर, अब दुनिया से 'पूवर्ती' की होगी बात

Madvi Hidma Village Poorvarti Installed Mobile Tower : नक्सल कमांडर माड़वी हिड़मा (Madvi Hidma) के गांव में मोबाइल टावर लग गया है. पहली बार टॉवर लगने के बाद गांव के लोगों में एक अलग तरह की खुशी है. अब यहां भी मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा मिल पाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxal Commander Madvi Hidma : छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisgarh Government) की 'नियद नेल्ला नार' योजना के अंतर्गत धुर नक्सल प्रभावित और बटालियन कमांडर माड़वी हिड़मा (Madvi Hidma) के गांव पूवर्ती को 4G नेटवर्क कनेक्टीविटी से जोड़ा गया.  सुकमा जिला पुलिस बल और 150 वाहिनी सीआरपीएफ की मदद से पूवर्ती में मोबाइल टावर लगाया गया. मोबाइल नेटवर्क सुविधा शुरू होने से  टेकलगुड़ेम, पूवर्ती, तुमालपारा, बंडीगुड़ेम, करकनगुड़ा, पेद्दाबोड़केल, पुनगुड़ेम, बर्रेगुड़ा व आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या दूर हो गई.इस बीच पहली बार गांव में मोबाइल टावर देखकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे.  

इनको मिलेगा लाभ 

मोबाइल टावर लगने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. बता दें कि वर्ष 2024 से अब-तक सुरक्षाबलों के अथक प्रयास से 29 स्थानों में जियो 4G नेटवर्क मोबाइल टावर स्थापित कर मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा प्रारंभ किया जा चुका है, जिसका लाभ अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीण जन एवं सुरक्षा बल के जवान ले रहे हैं.

Advertisement

यहां टावर लगाए जा रहे हैं

छत्तीसगढ़ शासन संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार'' योजना के तहत बेहतर मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए सुरक्षा कैंपो के आस-पास ग्रामों में जियो के नवीन टावर स्थापित किये जा रहे है. इसी तारतम्य में जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र  ‘‘पूवर्ती '' में सुरक्षाबलों के अथक प्रयासों  शुक्रवार को नवीन स्थापित मोबाइल टॉवर से जियो 4G मोबाइल नेटवर्क का सुविधा प्रारंभ किया गया. मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू होने से इलाके की सैकड़ों गांव इंटरनेट की दुनिया से जुड़ गए. इस इलाके में मोबाइल टॉवर लगने से स्कूली छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में भी मदद मिलेगी. साथ ही इंटरनेट के माध्यम से ग्रामवासी देश-विदेश की जानकारी से अवगत होते रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- यहां क्यों खिन्न चल रहे हैं BJP के परिषद अध्यक्ष, कहा- मैं कभी-भी अपने प्राण त्याज्ञ सकता हूं...

Advertisement

अब तक 29 से ज्यादा मोबाइल टावर लगाए गए 

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि जिले के शेष अंदरूनी क्षेत्रों में जियो के नवीन टावरों की स्थापना का कार्य सुकमा पुलिस व जिला प्रशासन के सहयोग से तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे हैं. एक साल में 29 से ज्यादा मोबाइल टावर लगाए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- CG Vidhan Sabha: सदन में हंगामा, कांग्रेस MLA ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर लगाए आरोप, किसने क्या कहा?