विज्ञापन

यहां क्यों खिन्न चल रहे हैं BJP के परिषद अध्यक्ष, कहा- मैं कभी-भी अपने प्राण त्याज्ञ सकता हूं...

MP News : अशोकनगर में नगर परिषद शाढ़ौरा के अध्यक्ष अशोक माहौर ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करके जिले की सियासत को गर्म कर दिया है. हर जगह इनके बयान कि चर्चा हो रही है. जानें बीजेपी के परिषद अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा..

यहां क्यों खिन्न चल रहे हैं BJP के परिषद अध्यक्ष, कहा- मैं कभी-भी अपने प्राण त्याज्ञ सकता हूं...

Municipal Council Shadaura : मध्य प्रदेश के अशोकनगर में बीजेपी के नगर परिषद शाढ़ौरा अध्यक्ष अशोक माहौर का एक बयान चर्चा में है.  माहौर ने अपने ही सरकार के विकास के दावों की पोल खोल दी है. खुद की पार्टी की सरकार होने के बाद खिन्नता व्यक्त की है. ये खिन्नता और दुख इसलिए है कि उनके नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. इस बीत का जिक्र उन्होंने अपने बयान में किया है. खास बात ये है कि ये क्षेत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है. 

'मैं विकास कार्य न होने से दुःखी हूं'

माहौर ने अपना ये वीडियो शुक्रवार को सुबह जारी किया है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं विकास कार्य न होने से दुःखी हूं. इस वजह से किसी भी समय अपने प्राण त्याग सकता हूं.सीधे तौर पर चेतावनी दी है.

इन पर लगाया आरोप

नगर वासियों से क्षमा मागंते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे नगर  विकास के लिए अध्यक्ष चुना गया था. मगर अधिकारियों कर्मचारियों और ठेकेदारो की मिलीभगत से नगर में विकास नहीं होने से में दुखी हूं. इस वजह से मैं अपने प्राण त्यागने को मजबूर हूं. मेरे प्राण त्यागने में कौन-कौन जिम्मेदार है. इसको मैंने लिखकर अपने बच्चों के पास रख दिया है. अध्यक्ष अशोक माहौर से जब मीडियाकर्मियों ने वायरल वीडियो के बारे मे जानकारी ली, तो उनका गला रूध गया. आंखें नम हो गईं. इस तरह उन्होंने नगर के विकास के लिए अपने प्राण त्यागने की बात की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- न्यू मार्केट में दो पक्षों में विवाद, 50 से अधिक युवकों की भीड़ ने शख्स को पीटा, थाना घेराव की चेतावनी

परिषद के अंदर आपसी खींचतानी जारी

देखा जाए तो नगर परिषद शाढ़ौरा मे 15 पार्षदों में से 9 पार्षद भाजपा के चुने जाने पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन निर्विरोध हुआ था. लेकिन लगातार कई दिनों से यहां परिषद के अंदर आपसी खींचतान चल रही है. माहौर की सुसाइड की धमकी के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. 

ये भी पढ़ें- Bulldozer Action : माओवादियों का 70 फीट ऊंचा स्मारक जमीदोज, सुकमा में पांच इनामी नक्सलियों का सरेंडर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close