रायपुर में अब तो लड़के भी सुरक्षित नहीं, गणेश पंडाल देखने गए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या

Boy Raped and MUrdered News: मृतक नाबालिग के पिता ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 26 अगस्त को उसका नाबालिग पुत्र रात 8 बजे गणेश पंडाल देखने के लिए बोलकर घर से निकला था, जो फिर वापस नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Minor boy Raped and Murdered in Raipur:  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) जिले के तिल्दा नेवरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गणेश पंडाल गए एक नाबालिग लड़के के साथ अनाचार की वारदात को अंजाम दिया गया.  उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. घटना के करीब 12 दिन बाद नाबालिग का शव बीते शनिवार को बरामद किया गया. पुलिस ने जांच के बाद मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मृतक नाबालिग के पिता ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 26 अगस्त को उसका नाबालिग पुत्र रात 8 बजे गणेश पंडाल देखने के लिए बोलकर घर से निकला था, जो फिर वापस नहीं आया. प्रार्थी की सूचना के आधार पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया था. इसी दौरान बीते 6 सितंबर को प्रार्थी के पुत्र का शव कोटा गांव स्थित बड़े तालाब के पास संदेहास्पद स्थिति मं मिला, जिसे देखने से प्रथम दृष्ट्या हत्या की आशंका लग रही थी. लिहाजा, थाना तिल्दा नेवरा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 373/2025 धारा 137(2), 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज कर  लिया गया.

सूचना मिलते ही एक्शन में एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह

हत्या की घटना के बाद रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह, प्रभारी एंटी क्राइम यूनिट और थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा को अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया .

एंटी क्राइम, साइबर यूनिट और तिल्दा पुलिस ने मिलकर किया काम

इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट और थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया. टीम के सदस्यों ने घटना स्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए प्रकरण में मुखबिर भी लगाए.

Advertisement

ऐसे पहुंचे आरोपियों तक

इसी दौरान टीम के सदस्यों को विजय धीरज के साथ मृतक प्रार्थी के पुत्र को अंतीम बार गणेश पंडाल के पास जाते देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों ने विजय धीरज की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान उसके अपने साथी कुलदीप बंजारे और विधि के साथ संघर्ष कर रहे एक बालक के साथ मिलकर उक्त प्रार्थी के पुत्र की हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. इस पर टीम के सदस्यों ने प्रकरण में संलिप्त आरोपी कुलदीप बंजारे और विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक की पतासाजी कर पकड़ा.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

  • 1. विजय धीरज कुमार पिता बिरजू राम धीरज उम्र 24 साल निवासी ग्राम कोटा सतनामी पारा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर. 
  • 2. कुलदीप बंजारे पिता जगतारण बंजारे उम्र 23 साल निवासी सतनामी पारा ग्राम कोटा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर. 
  • 3. विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक.


यह भी पढ़ें- कोर्ट परिसर से फरार हुआ बलात्कार का आरोपी, 6 फीट की ऊंची दीवार फांदी और हो गया छूमंतर

पूछताछ में आरोपी विजय धीरज ने प्रार्थी के पुत्र के साथ अनाचार करना और उसके पुत्र की ओर से लोगों को बताने के डर से अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रकरण में थाना तिल्दा नेवरा में धारा 140(4), 61(2)(क) बीएनएस और पॉक्सों एक्ट की धारा 4 जोड़ी जाकर करवाई की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग ने की आत्महत्या, शिकायत के बावजूद नहीं हुई थी कोई कार्रवाई