पीएम आवास में बड़ा घोटाला: रसूखदार ने हड़पी 52 आवास की राशि, लाभार्थी आत्महत्या करने के लिए मजबूर

PM Awas Yojana Scam in Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur: पीएम आवास निर्माण में पंचायत प्रतिनिधि अशिक्षित हितग्राहियों का फायदा उठाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं. दरअसल, जनप्रतिनिधि पीएम आवास बनाकर देने की बात कहकर हितग्राहियों को मिली किस्त की राशि हड़प रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur) में पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत मिलने वाली राशि में बड़ा घोटाला सामने आया है. दरअसल, एमसीबी में पंचायत प्रतिनिधि अशिक्षित हितग्राहियों का फायदा उठाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं. जनप्रतिनिधि पीएम आवास बनाकर देने की बात कहकर हितग्राहियों को मिली किस्त की राशि हड़प रहे हैं. जिसकी वजह से आवास पूरा नहीं हो पा रहा है.

अब तक 64 आवास ही हो सका पूरा

यह मामला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के ब्लॉक खड़गवां के ग्राम पंचायत कटकोना का है. यहां 2016 से 2024 तक कुल 116 आवास बनने थे, जिसमें से अब तक 64 आवास ही पूरा हो सका है. दरअसल, कटकोना में ऐसे 13 आवास हैं, जिनकी तीसरी किस्त की राशि भी मंजूर हो गई है, लेकिन आवास पूरा नहीं हो सका है. जबकि 10 हितग्राही ऐसे हैं, जिन्हें पहली किस्त मिलने के बावजूद अब तक प्लिंथ लेबल तक का काम पूरा नहीं किया गया है.

Advertisement

आवास बनाने के नाम पर सिर्फ ईंट और रेत ही गिर सका

बता दें कि ग्राम पंचायत कटकोना के बरपारा में हितग्राही सनझउ बैगा के पीएम आवास की पहली किस्त की राशि जनवरी में जारी हुई थी. सरपंच भुवनेश्वरी ने हितग्राही के राशि को यह कहते हुए अपने पास रख लिया कि वह आवास बनवा देगा. आर्थिक रूप से कमजोर व साधारण जीवन यापन करने वाले सनझउ बैगा व उसकी पत्नी ने महिला सरपंच पर विश्वास करते हुए जनवरी के दूसरे सप्ताह में बैंक से पीएम आवास की पहली किस्त के 40 हजार रुपये निकालकर सरपंच को सौंप दिया, लेकिन तीन महीने का वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक आवास बनाने के लिए नींव भी नहीं रखी गई है. वहीं आवास बनाने के नाम पर सिर्फ ईंट, रेत और गिट्टी ही गिर सका है.

Advertisement

विभाग ने ग्रामीणों को दिया नोटिस

इधर, ग्राम पंचायत कटकोना व जरौंधा में अधूरे पीएम आवास को पूरा करने के लिए जिला पंचायत परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय, जनपद पंचायत खड़गवां सीईओ विनोद जायसवाल व मनरेगा पीओ राज नारायण सिंह ने आवास पूरा करने की समझाइश और नोटिस दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को आवास निर्माण में उनकी सहायता करनी चाहिए, लेकिन वो भी उनके साथ धोखा कर रहे हैं.

Advertisement

पीड़ित ने फांसी लगाने की कोशिश की 

आवास नहीं बन पाने से परेशान सनझउ बैगा 20 दिन पहले पेड़ पर चढ़ गया था और साड़ी से फांसी लगाने की कोशिश की थी. इस बीच गांव के शुद्धु लाल बदरिया ने उसकी जान बचाई.

सनजउ बैगा का कहना है कि कच्चे मिट्टी की घर के दो कमरे में रह रहे हैं. घर में दरवाजा भी नहीं है. साथ ही बिजली भी नहीं है. वहीं पीएम आवास की राशि भी सरपंच ने हड़प लिया.

निर्माण के लिए ईंट, रेत गिरा दिए गए 

मामले में कटकोना सरपंच भुवनेश्वरी का कहना है कि पीएम आवास योजना की तहत मिली राशि से जल्द-जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. इसके लिए ईंट, रेत गिरा दिए गए हैं.

जल्द होगी मामले की जांच

वहीं मामले में जनपद पंचायत के सीईओ विनोद कुमार जायसवाल ने कहा कि पीएम आवार योजना की राशि में अगर  धांधली हो रही है तो जल्द ही इस मामले का जांच कराया जाएगा और आवास का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़े: LSG vs GT: इकाना में लखनऊ और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला आज, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन