Chhattisgarh: अपनी मां की पीठ पर बैठकर जाता दिखा भालू का शावक, वीडियो देख आपका दिल भी हो जाएगा खुश

Bear Land: भालू लैंड के नाम से प्रसिद्ध मरवाही क्षेत्र में भालू बड़ी तादाद में है. भालुओं के संरक्षण के लिए आपरेशन जामवंत परियोजना बनाई गई थी. लेकिन यह परियोजना अब भी खाली कागजों में ही दिखाई दे रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tiny bear in Marwahi : छत्तीसगढ़ के मरवाही (Marwahi) वन मंडल में एक बार फिर सफेद भालू के दो शावक दिखे हैं. ये अपनी मां के पीठ पर घूम रहे थे. कार सवार वन्य प्राणी प्रेमी ने इसका वीडियो बना कर वायरल किया है. इस नजारे को देखने वाला हर कोई खुश हो रहा है.  

आकर्षण का केंद्र रहा है यह इलाका

मरवाही वन मंडल में भालू की तादाद अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां भालू की अधिकता के कारण इसे भालू लैंड (Bear Land)भी कहा जाता रहा है. इन्हीं भालू में से सफेद भालू भी कभी कभार देखने को मिल जाते हैं. मरवाही वन मंडल के अंतर्गत गुदुमदेवरी डूंगरिया के पास देर रात एक मादा भालू के पीठ पर सवार होकर दो नन्हें शावक रास्ता पार कर रहे थे. तभी पेंड्रा रोड के रहने वाले अभिषेक राजपूत ने इस इसनजारे को अपने कैमरे में कैद कर वीडियो को वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें  Chhattisgarh: हादसे के बाद भी सबक नहीं, बस्तर में 15 हज़ार से ज्यादा बच्चे जिंदगी दांव पर लगाकर कर रहे हैं पढ़ाई  

Advertisement

मरवाही क्षेत्र में भालू बड़ी तादाद में 

वन्य प्राणी प्रेमियों के लिए यह सुखद बात है कि मरवाही में एक बार फिर सफेद भालू का यह शावक जोड़ा दिखा है. हालांकि  इसके पूर्व भी मरवाही वन मंडल मे सफेद भालू देखने को मिले हैं, जानकारों की मानें तो सफेद भालू ध्रुवी इलाकों में ही पाए जाते हैं. मरवाही वन मंडल में पाए जाने वाले सफेद भालू जेनेटिक कारणों से सफेद हैं, यह काले भालू की ही प्रजाति है. जेनेटिक्स परिवर्तन के कारण ही यह सफेद है. भालू लैंड के नाम से प्रसिद्ध मरवाही क्षेत्र में भालु बड़ी तादाद में है. भालुओं के संरक्षण के लिए आपरेशन जामवंत परियोजना बनाई गई थी. लेकिन यह परियोजना अब भी खाली कागजों में ही दिखाई दे रही है. 

ये भी पढ़ें  Chhattisgarh : चुनाव से पहले शहरी जनता को रिझाने की कोशिश, मंत्री ने नगरीय निकायों को बांटे 56.23 करोड़ रुपए

Advertisement
Topics mentioned in this article