Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने खोंगापानी नगर पंचायत में एक कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को हमेशा हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि हेलमेट है दुपहिया का गहना. लेकिन यह कार्यक्रम एक सियासी विवाद का कारण बन गया.
पूर्व विधायक ने किया कटाक्ष
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर रेणुका सिंह पर निशाना साधा है.उन्होंने वीडियो में आरोप लगाया कि विधायक के वाहन में ब्लैक फिल्म लगी हुई है, जो नियमों का उल्लंघन है.साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा, पर उपदेश कुशल बहुतेरे. उन्होंने विधायक को सलाह दी कि वे पहले खुद नियमों का पालन करें, फिर दूसरों को जागरूक करें.
इससे पहले भी दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी चर्चा में रही है. कमरो ने पिछले दिनों विधायक रेणुका सिंह को काल्पनिक सीएम दीदी कहकर निशाना बनाया था. इसके जवाब में रेणुका सिंह ने बयान दिया था कि, मुझसे उलझने वाले की राजनीति ज्यादा दिन नहीं टिकती.
ये भी पढ़ें ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसने कहा 'Lady Killer', तमतमाकर ऐसा दिया जवाब कि सदन में मांगनी पड़ गई माफ़ी
क्या कहता है कानून
ब्लैक फिल्म लगाना मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है. इस मामले में अगर पूर्व विधायक के आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह एक गंभीर मुद्दा बन सकता है.अब देखना होगा कि इस विवाद पर प्रशासन क्या कदम उठाता है और क्या यह सियासी तकरार क्षेत्रीय जनता को प्रभावित करती है.
ये भी पढ़ें CG: कोरिया, MCB सहित इन जिलों के जंगल में बाघ का आतंक, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट