विज्ञापन

Sukma News: नक्सलियों की उम्मीदें हुईं 'ब्लास्ट'! सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज किया 5 किलो का IED बम

Sukma IED Blast: छत्तीसगढ़ नक्सल हिंसा से मुक्त होकर शांति और विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. बीते 13-14 महीनों में प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने मोर्चा खोल रखा है. आए दिन नक्सलवाद पर प्रहार हो रहा है. उनके द्वारा बिछाए गए जालों को ध्वस्त किया जा रहा है.

Sukma News: नक्सलियों की उम्मीदें हुईं 'ब्लास्ट'! सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज किया 5 किलो का IED बम
Sukma IED Blast: नक्सलियों की उम्मीदों पर फिर पानी, सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज किया बम

Sukma IED Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित इलाके (Naxal Area) सुकमा जिले (Sukma District) में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सली क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान (Search Opration) चलाए जा रहे हैं. सुरक्षा बल काफी चौकन्ने हैं, यही कारण है कि लगातार सुरक्षाबलों को आईईडी बम (IED Bomb) बरामद कर उसे डिफ्यूज करने में सफलता मिल रही है. हालिया मामला कोंटा-गोलापल्ली मार्ग का है, जहां जवानों ने सड़क के बीच बम बरामद किया. ये एक्शन सीआरपीएफ 228 व कोन्टा  पुलिस की संयुक्त कार्यवाही का है. सुरक्षाबलों ने 5 किलो का IED बम डिफ्यूज़ किया है.

नक्सलियों के खिलाफ एक्शन में सुरक्षा बल

इस समय छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है. 26 फरवरी को ही सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग के दौरान मीनागट्टा के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान के साथ-साथ मेडिकल उपकरण भी बरामद किए गए थे. वहीं 24 फरवरी को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के स्मारक को ध्वस्त कर दिया और उनके छिपाए हथियार व विस्फोटक सामानों को बरामद कर बड़ी चोट पहुंचाई.

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 21 फरवरी को 203 कोबरा वाहिनी, 131 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पीनाचंदा, गुंडराजगुडेम, और चिंतावागु नदी जंगल क्षेत्र में गश्त के दौरान की गई थी. इस दौरान सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के छुपाए हथियार और विस्फोटक सामग्री का पता लगाया गया था और उसे बरामद किया गया था.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जनवरी में भी नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने लगाए गए आईईडी (IED Attack) हमले को नाकाम करने में फोर्स ने सफलता पाई थी. उस समय भी कोंटा गोलापल्ली रोड में बेलपोच्चा के समीप नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलोग्राम आईईडी विस्फोटकों को सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया था.

यह भी पढ़ें : Sukma News: पहली बार नक्सलियों के गढ़ में आंखों की मशीन, सर्चिंग टीम के हाथ लगा भारी विस्फोटक सामान

यह भी पढ़ें : CG Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पार्टी के अंदर सरगर्मी तेज! TS सिंह देव Vs अमरजीत

यह भी पढ़ें : Raipur: महापौर-पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह! नगर निगम ऑफिस में गंगाजल से शुद्धिकरण, वास्तु भी बदला

यह भी पढ़ें : CM मोहन का ऐलान! फतेहपुर का नाम अब होगा अजब धाम, दमोह में पूर्व RSS चीफ के नाम पर स्कूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close