Mahtari Vandan Yojana 11th Installment: महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) ने महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की राह आसान बनाई है. इस योजना के माध्यम से प्राप्त राशि का उपयोग वह घर की छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए कर पा रही हैं. नए साल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) की पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त (Mahtari Vandan Yojana 11th installment) की राशि जारी कर दी गई है. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रदेश की पात्र माताओं एवं बहनों को नववर्ष पर लगभग 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि राज्य शासन द्वारा महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई है. इस योजना में मार्च 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक हितग्राही महिलाओं को 11 मासिक किश्तों में 7181 करोड़ 94 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.
पिछले साल मार्च में हुई थी शुरूआत
इस योजना का शुभारंभ 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने किया था. राज्य की लगभग 70 लाख हितग्राही महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है. महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि की जानकारी के लिए महतारी वंदन योजना का मोबाईल एप भी है. जिसे हितग्राही प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं.
महासमुंद अंतर्गत वार्ड नम्बर 04 की निवासी पुष्पा यादव को महतारी वंदना योजना का नियमित लाभ मिल रहा है. प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलने वाली राशि से न केवल उनके दैनिक जीवन की जरूरतें पूरा हो रही है, बल्कि मासिक राशन खर्च के लिए भी मददगार साबित हो रहा है. पुष्पा ने बताया कि वे इस राशि का उपयोग अपने पति के बढाई व्यवसाय में उपयोग होने वाले सामग्रियों की खरीद के लिए भी कर रही है. इससे उनके मन सुकून के साथ एक नए आत्मविश्वास जागृत हुआ है. साथ ही अब उनके पति का व्यवसाय आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
महिला एवं बाल विकास से मिली जानकारी के अनुसार माह जनवरी 2025 में कुल 69 लाख 69 हजार 399 हितग्राहियों को 651.62 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया गया. इन हितग्राहियों में से 60 लाख 65 हजार 160 हितग्राहियों को एक हजार रूपए के मान से 606 करोड़ 51 लाख 60 हजार रूपए की सहायता दी गयी है तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले 9 लाख 04 हजार 239 महतारियों को 45 करोड़ 10 लाख 76 हजार 400 रूपए इस प्रकार कुल 651 करोड़ 62 लाख 36 हजार 400 रूपए की सहायता राशि जारी की गयी है.
यह भी पढ़ें : Mahtari Vandan Yojana : दिवाली के पहले महिलाओं को मिला गिफ्ट, बिरसमुनी के घर पर बढ़ेगी रौनक
यह भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना: कांकेर की महिलाएं भगवान को अर्पित कर रही हैं पहली किस्त, जानिए इस पैसे का क्या होगा?
यह भी पढ़ें : HMPV Outbreak: अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़ बढ़ी, कोविड के बाद अब इस वायरल ने मचाई दहशत
यह भी पढ़ें : PKL Season 11: 'ले पंगा'... बिलासपुर के 'संस्कार' ने कबड्डी में दिखाया दम, इस टीम के साथ जीता खिताब