Mahtari Vandan Yojana : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार 8 मार्च को बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. ये आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा. इसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित कई मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे. बता दें कि ये कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण का महोत्सव होगा. सरकार की कोशिश है कि ज़्यादा से ज़्यादा महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें.
महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त मिलेगी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त का वितरण करेंगे. इस योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं के बैंक खातों में पैसा जमा किया जाएगा. योजना की शुरुआत 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. अब तक इस योजना में 7,838 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सम्मान सुविधा प्रणाली की भी शुरुआत करेंगे. इस प्रणाली के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को उनके काम के बदले सीधे बैंक खातों में पैसा मिलेगा. इसमें फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (Facial Recognition System) के जरिए उनकी हाजिरी दर्ज होगी. इससे भुगतान में समय पर होगा... और पारदर्शिता बनी रहेगी. इस भव्य आयोजन में पूरे प्रदेश से 50,000 से ज़्यादा महिलाएं शामिल होंगी.
महिला सुरक्षा के लिए शुरू होगी नई सुविधा
मुख्यमंत्री इस मौके पर उत्पीड़ित और संकट में फंसी महिलाओं के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा की भी शुरुआत करेंगे. महिलाएं अब मोबाइल ऐप के जरिए भी शिकायत दर्ज करा सकेंगी. कार्यक्रम में बाल विवाह को रोकने के लिए बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत भी की जाएगी. इसके लिए खास पोर्टल लॉन्च होगा.
सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए नई SOP होगी लॉन्च
महिला सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को लॉन्च किया जाएगा. छत्तीसगढ़ ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा. कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, 3 सखी वन स्टॉप सेंटर और 2 महिला संरक्षण अधिकारियों को सम्मान भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :
खाते में नहीं पहुंचा महतारी वंदन योजना का पैसा? फौरन करें ये काम
महिलाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ मंजूर
महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 4 से 8 मार्च 2025 तक राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिला स्व-सहायता समूहों (Self-Help Groups) और महिला उद्यमियों (Women Entrepreneurs) के बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए 100 से ज़्यादा स्टॉल लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें :
सनी लियोनी के नाम से खाता खोला, अब हुआ गिरफ्तार, महतारी वंदन योजना किया फर्जीवाड़ा