Mahtari Vandan Yojana: रक्षाबंधन के पहले बहनों के खाते में आएगी इतनी रकम, सरकार आज दे रही है तोहफा

Chhattisgarh News: रक्षाबंधन के पहले सीएम विष्णु देव साय  तोहफा देने जा रहे हैं. आज गुरुवार को महिलाओं के खाते में रकम आएगी. आइए जानते हैं सरकार की क्या योजना है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार (Cm Vishnu Deo Sai) प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन के पहले तोहफा देने जा रही है.आज गुरुवार को प्रदेश की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की छठें क़िस्त की राशि भेजी जाएगी. प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में आज सीएम का एक कार्यक्रम होगा. यहीं से वे महिलाओं को तोहफा देंगे. इतना ही नहीं आज महतारी वंदन ऐप की भी लॉन्चिंग होगी. ऐप के माध्यम से प्रति माह भुगतान व भुगतान किए गए बैंक खाते की जानकारी होगी.

बस्तर में होगा सम्मेलन

छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है. इसके तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में हर महीनें एक हज़ार रुपये सरकार भेज रही है. अब इस योजना की छठीं क़िस्त जारी होनी है. रक्षाबंधन के पहले सीएम साय बस्तर से इस किश्त को जारी करेंगे.

Advertisement
जगदलपुर के महिला सम्मेलन समारोह में कई घोषणाएं करेंगे. 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को 100 करोड़ का लोन बांटेंगे. महतारी वंदन योजना की राशि को लेकर महिलाएं काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें Chhattisgarh New Governor: रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल रमेन डेका, ये बताई अपनी प्राथमिकता

ऐप की भी होगी लॉन्चिंग

आज महतारी वंदन योजना के हितग्राही की असामयिक मृत्यु की भी जानकारी प्राप्त होगी. महतारी वंदन ऐप की भी लॉन्चिंग होगी. ऐप के माध्यम से प्रति माह भुगतान व भुगतान किए गए बैंक खाते की जानकारी मिलेगी. महतारी बंधन योजना के हितग्राही की असामयिक मृत्यु की भी जानकारी प्राप्त होगी. बताया जा रहा है कि सीएम साय जगदलपुर के महिला सम्मेलन समारोह में कई घोषणाएं भी करेंगे.

Advertisement
महतारी वंदन योजना के चलते राज्य की 70 लाख महिलाओं को अब अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं रही है.

इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में राज्य सरकार की ओर से हर महीने एक हजार रुपए की राशि पहुंच रही है. अब छठवीं क़िस्त को लेकर महिलाएं बहुत खुश हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Indian Railways: यात्री गण कृपया ध्यान दें! इस रूट की चार ट्रेनें हुईं रद्द, यहां देखें लिस्ट