छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खास रहेगा 2026, सरकार ने घोषित किया ‘महतारी गौरव वर्ष’, क्या होगा? 

छत्तीसगढ़ सरकार ने 2026 को महतारी गौरव वर्ष घोषित किया है. CM विष्णुदेव साय ने कहा कि मातृशक्ति समर्थन से ही सरकार को ऊर्जा मिलती है. इस वर्ष सभी योजनाओं का केंद्र माताएं और बहनें होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में सेवा का पहला साल ‘विश्वास वर्ष' के रूप में समर्पित किया गया था, जिसमें शासन और जनता के बीच विश्वास की पुनर्स्थापना का लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया. लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हुए सरकार ने पारदर्शिता, संवेदनशीलता और संवाद के माध्यम से जनता का भरोसा फिर से अर्जित किया.

इसी तरह सेवा का दूसरा साल भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित ‘अटल निर्माण वर्ष' के रूप में मनाया गया. इस दौरान प्रदेश के आधारभूत ढांचे, सामाजिक विकास और जनकल्याण से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण कार्य पूरे हुए. इन उपलब्धियों का विस्तृत ‘रिपोर्ट कार्ड' जनता के समक्ष सीधे प्रस्तुत किया गया, जो सरकार की जवाबदेही और पारदर्शिता का परिचायक है.

2026 ‘महतारी गौरव वर्ष' 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश को सबसे अधिक आशीर्वाद मातृशक्ति से मिलता है. माताओं और बहनों के स्नेह, विश्वास और समर्थन से ही सरकार को जनसेवा की ऊर्जा प्राप्त होती है. इसी भाव से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने आगामी वर्ष यानी 2026 को ‘महतारी गौरव वर्ष' के रूप में घोषित किया है.

बचपन में बीमारी से पिता को खोया, फिर ठाना डॉक्टर ही बनना है... हैदराबाद की वर्षा की MD एनेस्थीसिया परीक्षा में चौथी रैंक

Advertisement

एक नया अध्याय लिखा जाएगा 

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि ‘महतारी गौरव वर्ष' के दौरान राज्य की सभी प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों का केंद्रबिंदु माताएं और बहनें होंगी. यह वर्ष न केवल मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक होगा, बल्कि उनके सशक्तिकरण, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक गरिमा को नई ऊंचाई देने का संकल्प भी सिद्ध होगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महतारी गौरव वर्ष के माध्यम से छत्तीसगढ़ में मातृशक्ति के नेतृत्व, सहभागिता और सम्मान का एक नया अध्याय लिखा जाएगा जो विकसित और समरस छत्तीसगढ़ की मजबूत नींव बनेगा.

बच्चों को कैसे चढ़ा HIV पॉजिटिव खून? NACO की जांच रिपोर्ट तैयार, ब्लड टेस्टिंग में बड़ी लापरवाही

जनता का जताया आभार 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के जांजगीर में ‘जनादेश परब' के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक जनसभा में उमड़े जनसमर्थन के लिए प्रदेशवासियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है. जनसभा में उपस्थित केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके प्रेरणादायक उद्बोधन ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है. ऐसे मार्गदर्शक विचार छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के संकल्प को और अधिक दृढ़ बनाते हैं.

Advertisement

'हम हज जा रहे...' इस खुशी में लाखों खर्च कर किया जलसा, अब थाने के चक्कर लगा रहा गांव का परिवार; जानें मामला