Mahadev Satta App: महादेव और अन्य गेमिंग ऐप्स से जुड़े मामले में 12 लोग हुए गिरफ्तार, 110 बैंक खाते से 2 करोड़ से अधिक के लेनदेन का खुलासा

Mahadev Satta App Case: दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. महादेव सट्टा ऐप से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके बैंक में 110 खाते होने का खुलासा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahadev Betting App: दुर्ग में महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़े 12 आरोपी गिरफ्तार

Mahadev Satta App Case in Durg: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां महादेव (Mahadev Betting App) और अन्य गेमिंग ऐप्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मोहन नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ कर्नाटक के खातों में हुए करोड़ों रुपये के लेनदेन के मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. दुर्ग पुलिस (Durg Police) की जांच में सामने आया है कि बैंक ऑफ कर्नाटक की 110 बैंक खातों में देश के विभिन्न राज्यों से करीब 2 करोड़ 85 लाख रुपये का संदिग्ध लेनदेन किया गया. दुर्ग सीएसपी चिराग जैन नें बताया कि पैसा महादेव और अन्य गेमिंग ऐप्स के जरिए अवैध रूप से ट्रांसफर किया गया.

किराए पर दिए थे बैंक खाते

इस घोटाले का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि कई खाता धारकों ने अपने बैंक अकाउंट किराए पर दिए थे. पूछताछ में सामने आया कि खाताधारकों को इन खातों का इस्तेमाल करने के बदले हर महीने पांच हजार रुपये से 10 हजार रुपये का भुगतान किया जाता था. इन खातों का उपयोग करोड़ों रुपये के लेनदेन के लिए किया गया.

Advertisement

खाताधारकों पर शिकंजा

पुलिस ने अब किराए पर बैंक खाते देने वाले लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया है. माना जा रहा है कि ये लोग भी मनी लॉन्ड्रिंग के इस बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं. पूछताछ और जांच के आधार पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chhatarpur News: 26 जनवरी से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, जब्त की 26 छोरी हुई मोटरसाइकिल 

आगे भी हो सकती हैं गिरफ्तारी

इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और इसमें अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी संभव है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पैसा कहां से आ रहा था और किसके द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Padma Shri Award 2025: उद्यमी से लेकर काष्ठ कलाकर तक... जानिए एमपी के किन तीन और छ्त्तीसगढ़ के एक को पद्मश्री पुरस्कार