शेयर बाजार में भी लगाया जा रहा था महादेव सट्‌टा ऐप का पैसा, जानिए- ED के हाथ और क्या लगी जानकारी

Mahadev Satta App News: भोपाल से गिरफ्तार आरोपी गिरीश तलरेजा से पूछताछ में पता चला है कि गिरीश तलरेजा ने दुबई में आयोजित जन्मदिन पार्टी में महादेव ऐप से जुड़े कई बड़े लोग शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhilai Mahadev Satta App: महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में भोपाल और कोलकाता से गिरफ्तार दो आरोपियों की 7 दिन की ED रिमांड सोमवार खत्म हो रही है. ED ने दोनों आरोपियों को  PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश कर 7 दिन की फिर रिमांड की मांग सकती है. इस बीच खबर है कि गिरीश तलरेजा से पूछताछ में ईडी को कई राजों से पर्दा उठाने में सफलता मिली है.

ED के वकील ने ये दी जानकारी

भोपाल से गिरफ्तार आरोपी गिरीश तलरेजा से पूछताछ में पता चला है कि गिरीश तलरेजा ने दुबई में आयोजित जन्मदिन पार्टी में महादेव ऐप से जुड़े कई बड़े लोग शामिल हुए थे. साथ ही यह भी पता चला है कि तलरेजा लोटस 365 नामक ऐप से जुड़े हुए हैं. उन्होंने ऐप के एक और प्रमोटर शुभम सोनी के साथ मिलकर ऐप से मिली रकम को कई बैंक खातों के जरिए रोटेट किया करता था.

तलरेजा इसलिए आया ईडी के शिकंजे में

तलरेजा मूलत: भोपाल निवासी है, लेकिन वह दुबई में रहकर कारोबार के साथ ही इस ऐप से भी जुड़े हुए थे. उसने दुबई में एक पार्टी दी थी, जिसमें ऐप के बाकी प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल समेत शुभम सोनी के भी उनकी पार्टी में शामिल होने की आशंका के चलते ED गिरीश तलरेजा से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- TMC Candidate List 2024: TMC ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान, महुआ मोइत्रा और शत्रुघ्न सिंहा को बनाया प्रत्याशी
 

Advertisement

शेयर बाजार में भी लगाया जाता था पैसा

इसके अलावा कोलकाता से गिरफ्तार आरोपी सुरज चौखानी पर आरोप है कि सट्टेबाजी के मामले में पहले ही गिरफ्तार हरीश टिबरेवाल के साथ मिलकर ऑनलाइन ऐप की अवैध कमाई को शेयर मार्केट में इनवेस्ट कर ब्लैक मनी को व्हाइट करता था. 

ये भी पढ़ें- Suresh Pachauri News: सुरेश पचौरी के कांग्रेस छोड़ने के बाद अब दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान

Advertisement