Mahadev Satta App Case, Supreme Court: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप (Mahadev Online Betting App) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. महादेव ऑनलाइन घोटाले (Mahadev Online Scam) से जुड़े सभी आरोपियों को जमानत मिल गई है. इस मामले में सभी 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है. रितेश कुमार यादव, भारत ज्योति, विश्वजीत राय, राहुल वकटे, नीतीश दीवान समेत सभी 12 आरोपियों को जमानत दी गई है. इस समय सभी 12 आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं.
जानें क्या है ये एप?
महादेव बेटिंग एप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया ऐप है. इस पर साइन इन करने वाले यूजर्स पोकर, चांस गेम्स और कार्ड गेम्स जैसे कई गेम खेल सकते थे. इस ऐप के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल , बैडमिंटन, टेनिस, जैसे खेलों में सट्टेबाजी भी की जाती थी. इसकी शुरुआत 2019 को छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर ने की थी. इस एप का प्रमोशन सोशल मीडिया सहित अन्य कई तरीकों से कराया. देखते ही देखते खूब पॉपुलर हो गया और कुछ महीनों में 12 लाख से ज़्यादा यूज़र्स हो गए. ईडी की जांच में ये बात सामने आई है कि इनमें से अधिकांश संख्या छत्तीसगढ़ की थी. क्रिकेट, चुनाव रिजल्ट से लेकर कई मामलों में सट्टा लगाया जाता था. देश के कई अलग-अलग राज्यों में महादेव बेटिंग एप के 30 कॉल सेंटर थे.
कौन है सौरभ चंद्राकर?
सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है. ये दुबई में रहकर महादेव बुक, कई ऑनलाइन बेटिंग का संचालन कर रहा था. साल 2018 तक जूस सेंटर का संचालन करता था. ये ही इसके रोजगार का जरिया था. इसके पिता नगर निगम में पंप ऑपरेटर थे. लेकिन साल 2019 को सौरभ दुबई चला गया. अपने दोस्त रवि उप्पल को भी उसने वहां बुला लिया. उसने वहां से ही महादेव ऐप लांच किया. ये इतना तेजी से बढ़ने लगा और धीरे-धीरे सट्टा बाज़ार का नाम पड़ गया. सौरभ चंद्राकर दुबई जाने और इस एप का नेटवर्क फैलाने के बाद विदेश में रईसों वाली ज़िंदगी जी रहा था. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती थी. विदेश में आलिशान घर है. दुबई में शादी को लेकर सुर्खियों में सौरभ आया था.
सेलेब्स से हो चुकी है पूछताछ
महादेव बेटिंग एप मामले में बॉलीवुड सितारे रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. उन्हें बेटिंग एप से प्राप्त धन के स्रोत के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाया गया था. फरवरी में दुबई में एक शादी में परफॉर्म करने के बाद कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. ईडी का कहना है कि शादी में परफॉर्म करने के लिए 17 बॉलीवुड हस्तियों को चार्टर्ड विमान से दुबई लाया गया था. इन सभी को कथित तौर पर हवाला के जरिए करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया था.
यह भी पढ़ें : Mahadev Betting App Scam: मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई से अरेस्ट, हफ्तेभर में लाया जा सकता है भारत