Mahadev Betting App Case: बॉलीवुड एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने जगदलपुर से दबोचा 

Mahadev betting app case: एक्सक्यूज़ मी और स्टाइल जैसी फ़िल्में बनाकर लोकप्रिय होने वाले बॉलीवुड के एक्टर साहिल खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉलीवुड एक्टर साहिल खान.

Bollywood Actor Sahil Khan Arrest : महादेव बेटिंग ऐप केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) से की है. इस केस में साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग प्रमोट करने का आरोप है. मुंबई के माटुंगा पुलिस महादेव बेटिंग ऐप केस की जांच में साहिल खान का नाम आया था. इस खबर के बाद अब छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है. 

Advertisement

बॉम्बे हाई कोर्ट से नहीं मिली थी राहत 

महादेव बेटिंग ऐप केस में पुलिस ने बॉलीवुड के एक्टर साहिल खान को अरेस्ट कर लिया है. इस केस में साहिल का नाम आने के बाद पुलिस तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. पुलिस भी इसका पीछा कर रही थी. आखिरकार शनिवार की रात को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से दबोच लिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बॉम्बे हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत और गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने पर साहिल खान मुंबई छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस भी उसके लोकेशन के हिसाब से पीछा कर रही थी. करीब 40 घंटे तक मुंबई पुलिस ने पीछा करते हुए आखिरकार छत्तीसगढ़ से दबोच लिया गया. साहिल खान एक्सक्यूज़ मी और स्टाइल जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें CSK vs SRH : चेन्नई और हैदराबाद के बीच आज चिदम्बरम स्टेडियम में होगी भिड़ंत, यहां जानें पिच, Prediction और प्लेइंग 11

Advertisement

पूछताछ भी हुई थी 

इससे पहले गुरुवार को भी महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने साहिल खान से चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. एक अधिकारी ने बताया था कि कोर्ट  के आदेश के मुताबिक साहिल  SIT के समक्ष दोपहर करीब एक बजे पहुंचे और बयान दर्ज कराने के बाद शाम साढ़े पांच बजे वापस गए थे. खान ने दावा किया था कि उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है.  बता दें कि ईडी महादेव सट्टा ऐप मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें Samantha Ruth Prabhu Birthday: जब तलाक ने इस एक्ट्रेस को अंदर से हिलाकर रख दिया, हुईं इस गंभीर बीमारी का शिकार

Topics mentioned in this article