Madvi Hidma first picture: खूंखार माडवी हिड़मा मुठभेड़ में ढेर हो गया है. मौत के बाद माडवी हिड़मा की पहली तस्वीरें भी सामने आई है. हिड़मा का शव खून से लथपथ मिला है. इस तस्वीर में वो खून से लथपथ दिख रहा है.
कहां मारा गया माडवी हिड़मा?
कुख्यात माओवादी कमांडर माडवी हिड़मा आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेदुमिल्ली वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मारा गया. वो भीषण मुठभेड़ में मारा गया. यह मुठभेड़ आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के त्रि-जंक्शन बिंदु के पास हुई, जो माओवादियों के ठिकानों के लिए जाना जाता है.
Madvi Hidma First Photo: मौत के बाद खूंखार माडवी हिड़मा की पहली तस्वीर सामने आई.
माडवी हिड़मा के साथ ये नक्सली मारे गए
- हिडमा सीसीएम
- मदागाम राजे, डीवीसीएम, (हिडमा की पत्नी)
- चेलुरी नारायण
- टेक शंकर
- देवे - हिडमा का रक्षक
- मल्ल - पीपीसीएम
खुफिया सूचना के आधार पर मारा गया हिड़मा
मंगलवार सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे के बीच गोलीबारी हुई. सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया. सुरक्षाबलों को आंध्र प्रदेश-छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास माओवादियों के एक बड़े समूह की गतिविधि की सूचना दी थी.
एक अधिकारी ने पुष्टि की, 'पिछले कुछ हफ़्तों से आंध्र प्रदेश एसआईबी या खुफिया सूचनाओं से माओवादियों की गतिविधि के स्पष्ट संकेत मिल रहे थे. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर हमने अभियान चलाया और यह सफलता हासिल की.'
सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर समूह को घेरने के बाद यह मुठभेड़ हुई. अल्लूरी सीताराम राजू ज़िले के पुलिस अधीक्षक अमित बरदार ने पुष्टि की कि छह माओवादियों को मार गिराया गया है और एक की तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
ऑपरेशन पर क्या बोले DGP?
इस ऑपरेशन पर आंध्र प्रदेश के डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता ने कहा, 'अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेदुमिल्ली में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ सुबह 6 से 7 बजे के बीच हुई. इस मुठभेड़ में एक शीर्ष माओवादी नेता समेत छह माओवादी मारे गए. इस समय व्यापक तलाशी अभियान जारी है.'
ये भी पढ़ें: माड़वी हिड़मा: बीफ खाने का था शौकीन, हर वक्त रहता था थ्री लेयर सिक्योरिटी में ? करीबियों ने बताए थे अनसुने किस्से
ये भी पढ़ें: Madvi Hidma: अंतत: मारा गया खूंखार नक्सली माडवी हिड़मा, 1 करोड़ का था इनाम, इतने जवानों का था हत्यारा
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा पर मुठभेड़, 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, बड़े कैडर के माओवादी शामिल