Kudargadhi Aluminium Plant Accident: अम्बिकापुर/सरगुजा जिले के मां कुदरगढी़ एल्युमिनियम प्लांट में हुए हादसे को लेकर मंगलवार को पुलिस 6 लोगों के खिलाफ गैर-जमानती धारा में मामला दर्ज किया है, इनमें 6 जीएम लेवल के अधिकारी शामिल है. हालांकि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में स्थानीय पुलिस ने 48 घंटे से अधिक समय लगा दिए.
एल्युमोनियम प्लांट में हुए बड़े हादसे में कुल 4 मजूदरों की हो गई थी मौत
गौरतलब है बतौली जनपद के ग्राम सिलसिला में स्थित एल्युमोनियम प्लांट में हुए हादसे में कुल 4 मजूदरों की मौत हो गए थे और कई लोग घोयल हो गए थे. लुण्ड्रा थाना पुलिस ने अब 6 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और प्लांट में हुएं हादसा को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है.
लुण्ड्रा पुलिस ने जीएम समेत 6 अधिकारियों के विरुद्ध दर्ज किया मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लांट में हुए हादसे को लेकर सरगुजा पुलिस ने ने BNS की धारा 106 (1) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किए है. आरोपियों में प्लांट जनरल मैनेजर राजकुमार सिंह, सुपरवाइज़र रंजीत चौधरी, प्रोडक्शन मैनेजर तेज मलानी, ब्रायलर इंचार्ज बी के मिश्रा, ठेकेदार विपिन मिश्रा, ब्रायलर इंचार्ज राकेश कुमार के नाम शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय के आदेश के बाद मचा प्रशासन में हड़कंप
गौरतलब है मां कुदरगढी़ एल्युमिनियम प्लांट में हुएं हादसा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय ने कलेक्टर सरगुजा को जांच टीम गठित कर दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. जिसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया और पुलिस ने जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध गैर -जमानती धाराओं के मामला दर्ज किया.