Love Jihad: बिहार का महफूज छत्तीसगढ़ में स्वराज बना, फेसबुक फ्रेंड को होटल बुलाया, कुछ घंटे बाद बिगड़ा खेल, फोन में कई युवतियों के फोटो

Ambikapur Crime News: सोशल मीडिया के जरिए फर्जी पहचान से दोस्ती का मामला सामने आया है. पीड़ित आदिवासी युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. युवती का आरोप है कि युवक ने गलत नाम और पते से पहचान छिपाई थी. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल और दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि मुस्लिम समाज से आना वाला एक युवक   फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका शारीरिक और आर्थिक शोषण करता है. आरोपी युवक का नाम महफूज अहमद है, जो बिहार के पटना का रहने वाला है. लेकिन, वह खुद को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला बताता था. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक आधार कार्ड भी बरामद किया है. जिसमें उसमें नाम स्वराज है. पुलिस ने पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, अंबिकापुर के गांधी नगर थाना में एक आदिवासी युवती ने केस दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में उसने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी, जिसका फेसबुक अकाउंट तरुण पैकरा नाम से था. दोस्ती के बाद युवक ने उसे अपना नाम स्वराज पैकरा निवासी बिलासपुर बताया था. दोनों के बीच बातचीत बढ़ी तो युवक ने उससे मिलने और शादी करने का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद युवती 25 जनवरी को अंबिकापुर पहुंची और एक होटल में उससे मिलने गई.

मोबाइल चेक करते समय मिली चैटिंग 

कुछ समय साथ बिताने के बाद आरोपी युवक ने युवती से उसका मोबाइल चेक कराने को कहा, जिस पर युवती ने भी उससे यही बात कही. दोनों जब एक-दूसरे का मोबाइल देख रहे थे तब युवती को आरोपी युवक के सोशल मीडिया अकाउंट में अन्य हिंदू युवतियों की फोटो और उनसे की गई चैटिंग मिली. युवती ने उससे इस बारे में पूछताछ की तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और माफी मांगने लगा.

बैग की तलाशी में खुली पोल 

युवती का कहना है कि इसके बाद उसने युवक से उसे बस स्टैंड छोड़ने के लिए. जब वह बस का समय पता करने के लिए होटल से गया तो युवती ने उसके बैग और अन्य सामानों की तलाशी ली, जिसमें उसे मोहम्मद महफूज नाम का आधार कार्ड मिला. इसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने परिचितों को दी, साथ ही गांधी नगर थाना पुलिस को भी सूचना दी. इस बीच आरोपी ने युवती का फोन उठाना बंद कर दिया. रात आठ बजे जब वह होटल पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

Advertisement

युवती बोली- जानबूझकर हिंदू लड़कियों को टारगेट करता है 

मीडिया से बात करते हुए पीड़ित युवती ने कहा कि उसकी युवक से पहली मुलाकात थी. उसके साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है. उन्होंने साथ में खाना खाया और बातचीत की. युवती ने बताया कि आरोपी युवक के बैग से उसे दो से तीन मोबाइल और सिम कार्ड भी मिले, जो अलग-अलग नामों से थे. युवती का आरोप है कि युवक जानबूझकर हिंदू लड़कियों को टारगेट करता है.

VIDEO: मेले में चले बेल्ट और बैट, युवकों के बीच जमकर हुई लात-घूंसों की बरसात, वीडियो वायरल   

आरोपी का कई युवतियों से संपर्क  

अंबिकापुर शहर एसपी राहुल बंसल ने कहा कि पीड़ित युवती की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है. शुरुआती जांच के अनुसार, आरोपी का कई युवतियों से संपर्क सामने आया है. 

Advertisement

अपहरण का वीडियो, अस्पताल से उठाया और चंद मिनट में बोलेरो में भरकर ले गए बदमाश… विधायक पर लगे गंभीर आरोप