Lost Mobiles: राजनांदगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख रुपये के गुम 89 मोबाइल किए गए रिटर्न

Rajnandgaon Police News: राजनांदगांव जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 10 लाख रुपये कीमत के 80 से अधिक गुम मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजनांदगांव में पुलिस ने गुम हुए मोबाइल मालिकों को वापस किए

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला पुलिस ने जिले और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 89 गुम मोबाइलों को ढूंढ कर मोबाइल धारकों को लौटाया है. 10 लाख रुपये कीमत के गुम मोबाइल को असल मालिकों को वापस किया गया. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने एसपी कार्यालय में जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुम हुए मोबाइल को मोबाइल स्वामियों को वापस किया. इसके बाद सभी लोगों के चेहरे पर सुकून का भाव नजर आया.

क्या है पूरा मामला?

राजनांदगांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुम हुए 25 मोबाइल, सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 मोबाइल, डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 मोबाइल और अन्य थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल गुम हुए 89 मोबाइल को, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है, जिले और जिले के बाहर छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों से पुलिस ने बरामद किया. यह मोबाइल अलग-अलग माध्यम से गुम और चोरी हुए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर मोबाइल स्वामियों को लौटा दिया है.

ये भी पढ़ें :- ममता जीती, मां हार गई: दो बच्चों को बचाने के बाद महिला की डूबने से हो गई मौत

ऐसे की गई मालिकों की पहचान

मोबाइल स्वामियों को मोबाइल का बिल और अन्य दस्तावेज के आधार पर साइबर सेल और जिला पुलिस की टीम ने मोबाइल की पहचान कर गुम मोबाइल को ढूंढ कर वापस कर दिया है. गुम मोबाइल को पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल का वितरण किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Rewa Airport: 300 करोड़ से बना एयरपोर्ट का बाउंड्री वॉल 10 महीने में ही भर-भराकर गिर गया, रीवा में फिर खुली विकास की पोल!

Topics mentioned in this article