Durg : महंगे सामान पर थी लुटेरी दुल्हन की नज़र, शादी के बाद दे गई धोखा, आज सरगना गिरफ्तार

Looteri Dulhan Gang : दुर्ग पुलिस ने आरोपी संतोष शर्मा को इंदौर से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाई. ASP अभिषेक झा ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. सभी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Durg : महंगे सामान पर थी लुटेरी दुल्हन की नज़र, शादी के बाद दे गई धोखा, आज सरगना गिरफ्तार

Chhattisgarh : दुर्ग पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह की लुटेरी दुल्हनें शादी के बाद पति और ससुराल वालों से नकदी और महंगे सामान लूटकर फरार हो जाती थीं. गिरोह के मुख्य आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और बाकी सदस्यों की तलाश जारी है. दुर्ग के शनिचरी बाजार निवासी संतोष जैन ने 16 जून 2023 को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उनके पिता उनके लिए लड़की की तलाश कर रहे थे. इसी बीच सरला जैन नाम की महिला ने संपर्क किया और इंदौर निवासी एक लड़की का रिश्ता दिखाया. लड़की के साथ उसका भाई भी आया, जिसने खुद को संतोष शर्मा बताया.

पिछले साल हुई थी शादी

17 मार्च 2023 को संतोष जैन और भारती जैन की शादी पूरे रीति-रिवाज से हुई. शादी के बाद भारती ने ससुराल वालों से पहले छोटी-छोटी चीजों की मांग की. धीरे-धीरे उसकी डिमांड बढ़ती गई. जब परिवार ने भारती से उसके परिवार के आधार कार्ड और दस्तावेज मांगे, तो उसने टालमटोल शुरू कर दी. संतोष के परिवार ने शक होने पर जांच शुरू की. पता चला कि भारती पहले भी एक व्यक्ति से शादी कर चुकी थी और उसकी एक बेटी भी है. उसने उस परिवार को भी लूटकर छोड़ दिया.

Advertisement

फर्जी पहचान से रची साजिश

जांच में सामने आया कि गिरोह के सभी सदस्य नकली पहचान का इस्तेमाल कर रहे थे. लुटेरी दुल्हन का असली नाम भारती नरगावेप है. उसके कथित भाई संतोष शर्मा का असली नाम संतोष जैन है. सरला जैन नाम की एजेंट का असली नाम सरला जाधव उर्फ हर्षा है.

Advertisement

भागने से पहले घर लूटा

जब ससुराल वालों ने कुलदेवी पूजा के लिए सभी रिश्तेदारों के दस्तावेज मांगे, तो भारती ने विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद वह घर से नकदी और सामान लेकर फरार हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• Looteri Dulhan: दुल्हन के दिए दूध ने दुल्हे को किया बेहोश, लाखों के गहने लेकर हो गई फरार

• शादी के नाम पर लूट ! अशोकनगर में लुटेरी दुल्हन चढ़ी पुलिस के हत्थे, पहली रात कर दिया धोखा 

• Looteri Dulhan : शादी की आधी रात दूल्हा क्यों पहुंचा थाने ? दुल्हन ने दिया बड़ा झटका 

गिरोह के खिलाफ कार्रवाई

दुर्ग पुलिस ने आरोपी संतोष शर्मा को इंदौर से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाई. ASP अभिषेक झा ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. सभी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

फर्जी रिश्तों से फंसाते थे लोग

यह गिरोह नकली रिश्ते और पहचान का इस्तेमाल कर परिवारों को फंसाता था. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने कई परिवारों को ठगा है. मामले की जांच अभी जारी है और अन्य पीड़ितों के सामने आने की संभावना है.

Topics mentioned in this article